Sohrai Festival Planning Meeting Held by Santhal Student Union in Hazaribagh आदिवासी समाज ने सोहराय पर्व को लेकर की बैठक, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSohrai Festival Planning Meeting Held by Santhal Student Union in Hazaribagh

आदिवासी समाज ने सोहराय पर्व को लेकर की बैठक

हजारीबाग में सोहराय पर्व मनाने के लिए ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन और यंग ब्लड आदिवासी समाज की बैठक हुई। 19 जनवरी को सरहुल मैदान में महापर्व मनाने का निर्णय लिया गया। विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 29 Dec 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on
आदिवासी समाज ने सोहराय पर्व को लेकर की बैठक

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। सोहराय पर्व मनाने को लेकर ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन सह यंग ब्लड आदिवासी समाज ने रविवार को बैठक हुई। जिसमें ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन ,संथाल समाज, आदिवासी केंद्रीय सरना समिति , आदिवासी छात्र संघ, भारत जगत मांझी परगना ,संथाल समाज मांझी परगना, सरना प्रार्थना सभा आदि संगठनों के लोग शामिल हुए और महापर्व को सामूहिक रूप से कार्यक्रम आयोजित करने व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। उक्त पर्व 19 जनवरी को सरहुल मैदान में मनाने पर सहमति बनी। ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन सह यंग ब्लड आदिवासी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज टुडू ने बताया कि पर्व के आयोजन के बावत बागजोबरा,परेज कैरा टोला, लोटे, बेला ,चिरकुटवा, चडरी चट्टान , दुरू, के कय टोला के मांझी हडाम, जोगवा ,नायके, प्राणिक, कुडम नायके के ग्रामीणों से रुबरु होकर पर्व में सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया । मौके पर चुरचू पंचायत के सहदेव किस्कू ने कहा कि सोहराय पर्व आदिवासियों के महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है।

संथाल समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार है। आंगों पंचायत मोहन हेंब्रम ने कहा कि एकता से ही अपने-अपने संस्कृति को विकसित कर पाएंगे। दुरु परेज देवीलाल हेंब्रम ने कहा कि जिला स्तर पर सोहराय पर्व हजारीबाग में मनाना सराहनीय काम है। बैठक में निखिल किस्कू, मांझी आलम, अर्जुन हंसदा, सुरेश हंसदा नायके, लालजी मांझी, राजेश किस्कू, रामजी मांझी ,फिनी लाल किस्कू,होपन मांझी, आकाश राजू हंसदा, प्रयाग हंसदा, सोमर हंसदा, सुखदेव बेसरा देवीलाल हेंब्रम ,शिवजी टुडू, गणेश टुडू ,मंगरा सोरेन, महेश सोरेन, रामलाल टुडू ,महावीर मांझी ,प्यारे मोहन मरांडी ,दिलीप मरांडी बहाराम मुर्मू, विजय सोरेन, ठाकुर मांझी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।