ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागबुढ़िया माता मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर शिलापूजन आठ को

बुढ़िया माता मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर शिलापूजन आठ को

बुढ़िया माता मंदिर संचालन समिति के पदाधिकारी, सदस्य, पुजारी और श्रद्धालुओं की बैठक रविवार को मंदिर प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद...

बुढ़िया माता मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर शिलापूजन आठ को
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSun, 01 Aug 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

इचाक प्रतिनिधि

बुढ़िया माता मंदिर संचालन समिति के पदाधिकारी, सदस्य, पुजारी और श्रद्धालुओं की बैठक रविवार को मंदिर प्रांगण में हुई। इसकी अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद मेहता और संचालन राजेश पांडेय ने किया।

बैठक में मंदिर परिसर की सुंदरता तथा पवित्रता को बरकरार रखने, माता मंदिर का जीर्णोद्धार को लेकर आठ अगस्त को पंचाग शिलापूजन, झंडोतोलन तथा मंत्र जाप करने, नौ अगस्त को अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ करने, दस अगस्त को हवन, पूजन, महाआरती के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा।

मंदिर तथा जीर्णोद्धार समिति के सदस्यों की बैठक 11 अगस्त को रखी गई है। इसके अलावा मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर प्रचार प्रसार करने, अधिक से अधिक धर्म प्रेमियों को जोड़ने तथा उनका सहयोग लेने, निर्माण समिति के एक प्रतिनिधिमंडल को डीसी से मिलकर सहयोग की अपील करने समेत अन्य अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद केशरी, सचिव अशोक प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष उदय भगत, भाजपा के बटेश्वर प्रसाद मेहता, मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी, बालमुकुंद पांडेय, राजेश पांडेय, अजय पांडेय, प्रमोद पांडेय, बासुदेव पांडेय, दुलारचंद पांडेय, अमरनाथ पांडेय, वजीर मेहता, अविनाश कुमार, रामकुमार गुप्ता, राकेश कुमार, टिंकू साव के अलावा अन्य कई धर्मप्रेमी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें