ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागशेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुराने स्टॉक से चल रहा काम

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुराने स्टॉक से चल रहा काम

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि इस समय मेडिसिन से लेकर सर्जिकल वार्ड में 220 मरीज भर्ती हैं। ओपीडी में आने...

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुराने स्टॉक से चल रहा काम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हजारीबागThu, 25 Aug 2022 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि इस समय मेडिसिन से लेकर सर्जिकल वार्ड में 220 मरीज भर्ती हैं। ओपीडी में आने वाले जरूरतमंद मरीजों को दवा दी जा रही है। अस्पताल में दवा की कोई किल्लत नहीं है। अस्पताल के भंडार पाल सह फार्मासिस्ट पवन कुमार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते जो दवाइयां राज्य मुख्यालय ने उपलब्ध करायी थी उसी स्टाक से काम चल रहा है। लाइफ सेविंग ड्रग्स से लेकर कोरोना, मौसमी फ्लू और एंटी वेनम दवा उपलब्ध है। सर्पदंश के लिए एबीएस, कुत्ता काटने पर एआरभी, लाइफ सेविंग ड्रग्स में एविल, डेक्सोना, डेरीफाइलीन, एनेक्सोमैरिन, मिथाइल प्रिगनीस्लोन, मैरोपैनान, एंटी एलर्जी, कफ सिरप, लिवो सिट्रीजीन, विटामिन सी, जिंक, स्टाइल सिक्सटीन, विटामिन बी कॉन्प्लेक्स, डायरिया, एंटीबायोटिक पांच छह तरह के उपलब्ध है। इसके अलावा स्लाईन में आरएल,डी एस, एनएस, फ्रॉम मेनीटोल उपलब्ध है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें