ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागउपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक

जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त कार्यायल कक्ष में की गई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने की। बैठक में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों को मर्ज (विलय) करने के क्रम...

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागTue, 24 Jul 2018 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त कार्यायल कक्ष में की गई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने की। बैठक में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों को मर्ज (विलय) करने के क्रम में विमर्श किया गया, जिसमें शहरी क्षेत्र के आठ विद्यालय को विलय करने का प्रस्ताव हुए। लक्ष्मी सिनेमा के सामने स्थित स्कूल पर आपत्ति होने के पश्चात शेष सात स्कूलों को मर्ज करने का निर्णय लिया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विलय का प्रस्ताव स्थगित रखने का निर्णय लिया गया। इसमें यह निर्णय लिया गया कि पहले सरकार से यातायात शुल्क की मांग की जाएगी तथा इसकी प्राप्ति होने के पश्चात वाहन की व्यवस्था कर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों का विलय किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 1-2 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर स्थित विद्यालयों के लिए बच्चों को यातायात की व्यवस्था की जाएगी, तत्पश्चात् स्कूल का विलय किया जाएगा। किंतु वैसे स्कूल जो दुर्गम स्थल पर हैं उनका विलय नहीं किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त सहित सदर विधायक मनीष जायसवाल, बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव, सहायक समाहर्ता कीर्तिश्री जी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें