ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ाग बरही के किसानों के बीच राई और तीसी का बीज वितरण

बरही के किसानों के बीच राई और तीसी का बीज वितरण

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत बरही के किसानों के बीच तेलहन फसल राई और तीसी का बीज वितरण किया गया। 210 किसानों को राई और 40 किसानों को तीसी का बीज दिया गया। किसानों को संबोधित करते हुए...


बरही के किसानों के बीच राई और तीसी का बीज वितरण
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागTue, 20 Oct 2020 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत बरही के किसानों के बीच तेलहन फसल राई और तीसी का बीज वितरण किया गया। 210 किसानों को राई और 40 किसानों को तीसी का बीज दिया गया। किसानों को संबोधित करते हुए जिप प्रतिनिधि ने कहा कि जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए किसान तेलहन की खेती अवश्य करें। साथ ही अच्छी उपज के लिए लेनिंग सिस्टम और श्रीविधि को अपनाएं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का उद्देश्य है किसानों के उत्पादन क्षेत्र का विस्तार, मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखना और किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना।इस मौके पर प्रमुख मंजू देवी, बीडीओ अरुणा कुमारी, जिप प्रतिनिधी मो कयूम, डपोक के मुखिया दुखन पासवान, अर्जुन दास, युगल राम, कार्तिक यादव, राजाराम हंसदा, उमेश यादव, रोहन सिंह, मुबारक अंसारी, गुलाम अजहर, मो सलामत समेत विभिन्न पंचायतों के किसान शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें