ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागविधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीओ ने की बैठक

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीओ ने की बैठक

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बरही और बरकट्ठा के जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीओ राजेश्वर नाथ आलोक ने अनुमंडल कार्यलय में बैठक की। बैठक में संवेदनशील मतदान केन्द्र, सर्वाधिक मतदान वाले मतदान केन्द्र...

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीओ ने की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागWed, 23 Oct 2019 02:32 AM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बरही और बरकट्ठा के जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीओ राजेश्वर नाथ आलोक ने अनुमंडल कार्यलय में बैठक की। बैठक में संवेदनशील मतदान केन्द्र, सर्वाधिक मतदान वाले मतदान केन्द्र और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। एसडीओ ने बरही विधानसभा के जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी कि किसी भी मतदान केन्द्र मेंएक ही उम्मीदवार के पक्ष में अगर 90 प्रतिशत मतदान होता है तो उसकी निगरानी की जायगी। बरही विधानसभा के चौपारण प्रखंड के दो बूथों को रिलोकेशन किया गया है। बुथ नंबर 06 घोरैया के मतदाता अब दैहर मतदान केन्द्र में मतदान करेंगें। बुथ नंबर 67 पत्थरगड्डा के मतदाता मध्य विद्यालय सियाकोनी में अपना वोट डालेंगे। इसके साथ ही चौपारण के 6 मतदान केन्द्र हेली ड्रॉपिंग बनाये गये हैं। भगहर का मतदान केन्द्र 168, 169, 170, 171, 172 और पत्थरगड्डा का बुथ नंबर 7 में पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से लाया जायेगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी चुनाव में सुरक्षा और पारदर्शिता बरतने को लेकर अपने अपने सुझाव दिये। बैठक में काग्रेंस की ओर से विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, काग्रेंस अध्यक्ष इकबाल रजा, भाजपा की ओर अब्दुल मनान वारसी, पदमा के सांसद प्रतिनिधि रवीन्द्र राणा, सीपीआई के जिला सचिव कृष्ण कुमार, प्रखंड सचिव बसंत यादव, जेएमएम के केन्द्रीय सदस्य विनोद विश्वकर्मा, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पांडे, जेवीएम की ओर से बरही प्रखंड अध्यक्ष संजय रजक, राजकिशोर गुप्ता और बीरेन्द्र राणा शामिल थे। बरही के बाद बरकट्ठा विधान सभा के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें