भारत स्काउट गाइड के कैडेटों ने रविवार को शहर के विभिन्न जगहों पर कोरोना योद्धाओं को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया। यह सभी कैडेट अपने स्तर से फेस मास्क तैयार कर जरूरतमंदो के बीच वितरण कर रहे हैं। इन लोगों ने सुबह चार बजे साइकिल से शहर के प्रत्येक मुहल्ले में जा-जाकर दैनिक समाचार पत्र पहुंचने का भी काम कर रहे हैं। इस कार्य में विनय मोहन चौधरी, शत्रुंजय पाठक, रौनक वर्मा, अमन वर्मा, शुभम वर्मा, अभिजीत राणा, विक्रम कुमार जुटे हुए हैं।
अगली स्टोरी