ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागडीएवी पब्लिक स्कूल बरही में विज्ञान प्रदर्शनी सह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में विज्ञान प्रदर्शनी सह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में विज्ञान प्रदर्शनी सह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएवी झारखंड जोन के क्षेत्रीय निदेशक श्री एस के लूथरा एवं कोबरा 203 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बीरेंद्र सिंह...

डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में विज्ञान प्रदर्शनी सह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSat, 12 May 2018 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में विज्ञान प्रदर्शनी सह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएवी झारखंड जोन के क्षेत्रीय निदेशक श्री एस के लूथरा एवं कोबरा 203 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बीरेंद्र सिंह अहलावत ने शुक्रवार को किया। यहां विद्यालय के बच्चों ने अपने नन्हें हाथों से अपने-अपने मॉडल के द्वारा सृजन की अदभुत नमूने पेश किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रचनात्मकता एवं कल्पना का का अद्भुत संगम दिखाई दिया। सीएसके लूथरा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की तथा और बेहतर करने का निर्देश दिया तथा उनसे बेहतर प्रदर्शन करवाने का तरीका शिक्षकों को बताया। विज्ञान के विभिन्न मॉडलों में स्मार्ट सिटी का प्रारूप( अभिनव, चितरंजन एवं ग्रुप) तपस्या एवं ग्रुप, जिज्ञासा एवं ग्रुप का कार्य अति सराहनीय रहा जिसमें आधुनिकता के सारे आयाम, प्राकृतिक स्रोतों के संतुलित उपयोग पर निर्भर थे। जल का शुद्धीकरण, पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा इत्यादि का प्रयोग,गणित के सारे सूत्र एवं जादुई वर्ग जिया एवं ग्रुप, हिंदी में प्रेमचंद,भारतेंदु हरिश्चंद्र,निराला,हरिवंश राय बच्चन, सुभद्रा कुमारी चौहान की जीवनी के कृतियां प्रियांशु ग्रुप नितिन एवं ग्रुप अंग्रेजी में शेक्सपियर के नाटक जूलियस सीजर के नाटक का प्रारूप, व्याकरण के विभिन्न अंग, विद्या मंडल एवं ग्रुप, दीक्षा एवं ग्रुप, संस्कृत में यज्ञ कुंड,वेद ज्ञान आदि,सामाजिक विज्ञान में मिट्टी के परतों का अपरदन, नदियों का बहाव तथा बेसिन का निर्माण, ज्वालामुखी का फटना, राजवीर एवं ग्रुप,विवेक , संध्या एवं ग्रुप, कला के क्षेत्र में रजरप्पा मंदिर, लक्ष्मी एवं ग्रुप,पारसनाथ मंदिर कल्याणी एवं ग्रुप,संगणक में शीतल एवं कीर्ति एवं ग्रुप के मॉडल आकर्षण के केंद्र रहे। विशेष अतिथि के रुप में डिप्टी कमांडेंट कोबरा श्री बीरेंद्र सिंह सिंह अहलावत एवं असिस्टेंट कमांडेंट श्री राजेन्द्र कुमार की मौजूदगी प्रशंसनीय रही। बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के हर रूप को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। जिसमें आदित्य, अनुकल्प,डिंपल मृणाल, आर्यन आदि की भागीदारी रही। इस अवसर पर प्राचार्य ने आचार्य अशोक कुमार सिंह ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि डीएवी ज्ञान और विज्ञान को साथ साथ लेकर चलता हैं तथा हमारा लक्ष्य है कि हम अपने बच्चों की सोच को धरातल पर लाने में सहायक बने। प्राचार्य महोदय ने बच्चों को और बेहतर सोच उत्पन्न करने का आग्रह भी किया। कुल मिलाकर 25 बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भागीदारी रही। कार्यक्रम की सफलता में नरसिंह शर्मा,आलोक कुमार प्रमाणिक,धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार,राजेश कुमार सिन्हा, रेखा सिंह,ललन कुमार यादव एवं अन्य सभी शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें