Science Exhibition at Adarsh DAV Public School Students Showcase Innovative Projects विज्ञान प्रदर्शनी में विविध वैज्ञानिक अन्वेषणों की दिखी झलक, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsScience Exhibition at Adarsh DAV Public School Students Showcase Innovative Projects

विज्ञान प्रदर्शनी में विविध वैज्ञानिक अन्वेषणों की दिखी झलक

आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित किया। बच्चों ने वाटर साइकल, चंद्रयान3, बायो गैस जैसे विभिन्न प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 28 Dec 2024 12:00 AM
share Share
Follow Us on
विज्ञान प्रदर्शनी में विविध वैज्ञानिक अन्वेषणों की दिखी झलक

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद, सीओ नित्यानंद दास, थाना प्रभारी सपन महथा समेत गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रदर्शनी में लगे स्टॉल में बच्चों ने आर्ट, क्राफ्ट तथा साइंस के विभिन्न आकर्षक प्रदर्शों को प्रस्तुत किया। जिसे अतिथियों ने इससे होने वाले लाभों से अवगत होते हुए बच्चों की हौसला आफजाई की। प्रदर्शों में वाटर साइकल, डे-नाइट साइकल, हाइड्रोक्लोरिक एयर प्रेशर, चंद्रयान3, ग्रीन हाउस, डीप एरिगेशन, बायो गैस, लेजर लाइट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रिीसिटी जेनरेशन प्लांट, न्यूक्लियर पावर प्लांट, थ्री डी होलोग्राम, अर्बनाइजेशन ऑफ विष्णुगढ़, अर्थक्विक अलार्म का मॉडल प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में प्रतिभा विकसित होती है। उनमें दूरगामी सोच की भावना को बल मिलता है। मौके पर निदेशक राणा इकबाल खान, मैनेजर अरुण कुमार यादव, चेयरमैन कृष्णा कुमार राणा, प्राचार्य दिग्विजय नारायण, प्रबंध निदेशक सागर कुमार, उपासना कुमारी, नीलम कुमारी, महजबीन आरा, नाजमीन आरा, स्वाति कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।