सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार ने अपर समाहर्ता का पदभार संभाला
अपर समाहर्ता, हजारीबाग राकेश रौशन ने मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार को प्रभार सौंपा। प्रभार आदान प्रदान की प्रक्रिया अपर...

हजारीबाग वरीय संवाददाता
अपर समाहर्ता, हजारीबाग राकेश रौशन ने मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार को प्रभार सौंपा। प्रभार आदान प्रदान की प्रक्रिया अपर समाहर्ता कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुआ इस क्रम में विधिवत रूप से प्रभार प्रपत्र में हस्ताक्षर किया गया। प्रभारी अपर समाहर्ता विद्याभूषण कुमार ने प्रभार उपरान्त राकेश रौशन को स्वाथ्य, निरोगी जीवन की कामना करते हुए सम्मानस्वरूप गुलदस्ता एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विदित हो कि अपर समाहर्ता, हजारीबाग राकेश रौशन 31 नवम्बर को अपराह्न में सेवानिवृत्त हुए हैं। अपर समाहर्ता राकेश रौशन की सेवानिवृति के उपरान्त विभाग से नए पदाधिकारी के पदस्थापन होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उपायुक्त के आदेशानुसार सदर अनुमण्डल पदाधिकारी ने पदभार संभाला। गौरतलब है कि सदर अनुमण्डल पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार अपर समाहर्ता एवं समकक्ष कोटी में प्रोन्नत हुए है।।
