ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागग्रामीण रैयतों ने क्रशर के पास धरना प्रदर्शन किया वाहन को रोका

ग्रामीण रैयतों ने क्रशर के पास धरना प्रदर्शन किया वाहन को रोका

एनटीपीसी कोल माइंस पकरी बरवाडीह प्रभावित क्षेत्र नगड़ी स्थित कोयला क्रशर के समीप अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने त्रिवेणी सैनिक के कार्य में लगे...

ग्रामीण रैयतों ने क्रशर के पास धरना प्रदर्शन किया वाहन को रोका
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागTue, 03 Mar 2020 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

एनटीपीसी कोल माइंस पकरी बरवाडीह प्रभावित क्षेत्र नगड़ी स्थित कोयला क्रशर के समीप अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने त्रिवेणी सैनिक के कार्य में लगे वाहनों की आवागमन को रोक दिया एवं विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि जब तक हमलोगों की मांगे पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन करते रहेंगे। ग्रामीणों ने त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड समक्ष अपनी मांगे रखी है। ग्रामीणों ने परिवार के सभी व्यक्ति को 10 हजार रुपए प्रतिमाह, बिजली फ्री, कोयला फ्री, पानी फ्री तथा नौकरी कि मांग की गई। कहा कि बेरोजगारी एवं प्रदूषण के कारण हमलोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। मामले को लेकर त्रिवेणी सैनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी एजीएम अरविंद देव ने कहा कि प्रदूषण के बचाव के लिए कंपनी पानी का छिड़काव कर रही है। फ्री में पानी हम दे सकते हैं, लेकिन फ्री में बिजली और कोयला नहीं दे सकते।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें