मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम सह स्वास्थ जांच का आयोजन
हजारीबाग में रोटरी क्लब ने यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित कार्यशाला आयोजित की। छात्राओं और शिक्षकों ने समस्याओं का समाधान किया और स्वास्थ्य जांच भी की गई।
हजारीबाग। पैगोडा चौक समीप यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में रोटरी क्लब द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मंदिरा गुप्ता, मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर धीमान (सी.आई.पी.कांके, रांची, )रोटरी क्लब के सदस्यगण, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डॉ सजल मुखर्जी, विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुमेधा बनर्जी, विद्यालय के अन्य शिक्षिकागण और सभी छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यशाला में डॉक्टर धीमान ने छात्राओं द्वारा पूछे गए मानसिक समस्याओं से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया तथा किशोरावस्था में बच्चे मानसिक स्वास्थ्य को कैसे सही बनाए रखें इस बारे में भी मार्गदर्शन प्रदान किया और साथ ही विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से छात्राओंकी स्वास्थ्य जांच भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।