नगद समेत लाखों के सामान की चोरी
इचाक प्रखंड के डुमरांव में चोरों ने पंचायत सचिवालय की खिड़की तोड़कर चोरी की। उन्होंने प्रिंटर, इनवर्टर बैटरी, नकद 10 हजार, और अन्य सामान चुराए। पंचायत सचिव ने पुलिस में आवेदन दिया है, जिससे स्थानीय...

इचाक प्रतिनिधि इचाक प्रखंड के डुमरांव के बागी चौक स्थित पंचायत सचिवालय की खिड़की तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने गुरुवार की रात वारदात को अंजाम दिया। पंचायत सचिव बादल कुमार ने इस बाबत थाना में आवेदन दिया है। जिसमें सरकारी उपकरण के चुरा कर ले जाने के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है। आवेदन में कहा है कि चोरों ने सचिवालय भवन का खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया इसके बाद प्रज्ञा केंद्र से एक प्रिंटर एक्सटेंशन बोर्ड चार पैकेट व्हाइट पेपर 10 हजार नकद, कंप्यूटर कक्ष इनवर्टर के 24 बैटरी, तीन मनरेगा फाइल, पंचायत सचिव कक्षा से चार फाइलें, एक बैठक पंजी और पंचायत भवन में लगे 15 एलईडी बल्ब खोलकर चुरा भागे। क्षेत्र में बढ़ती चोरी छिनतई की घटना से जहां लोग की चिंता बढ़ गई है वहीं पुलिस मुकदर्शन बनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।