Retired Teachers Demand Pension and Benefits in Jharkhand सेवानिवृति एवं पेंशन लाभ देने की मांग, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsRetired Teachers Demand Pension and Benefits in Jharkhand

सेवानिवृति एवं पेंशन लाभ देने की मांग

विष्णुगढ़ में सेवानिवृत सहायक अध्यापक संघ की बैठक हुई। बैठक में अध्यापकों ने बताया कि उन्होंने 22 साल तक शिक्षा का कार्य किया, पर सेवानिवृत्ति के बाद न तो पेंशन और न ही अन्य लाभ प्राप्त हुए। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 30 Dec 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृति एवं पेंशन लाभ देने की मांग

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। सेवानिवृत सहायक अध्यापक संघ के विष्णुगढ़ इकाई की बैठक टेकलाल महतो डिग्री कॉलेज परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता तापेश्वर प्रसाद बर्मन एवं संचालन गांगो महतो ने किया। बैठक में सेवानिवृत सहायक अध्यापकों ने कहा कि झारखंड के सुदूरवर्ती गांवों में 22 सालों तक शिक्षा का अलख जगाते हुए अध्यापन का काम किए। अपने जीवन का अहम हिस्सा अल्प मानदेय पर शैक्षणिक कार्यों में समर्पित कर दिया। सेवानिवृति के पश्चात सरकार द्वारा न तो सेवानिवृृति और न पेंशन का लाभ दिया गया। ऐसे में सभी सेवानिवृत सहायक अध्यापक अब भूखमरी की कगार में हैं। सरकार इस पर अविलंब विचार कर सेवानिवृत सहायक अध्यापकों को सेवानिवृति लाभ तथा पेंशन लाभ से जोड़ने का काम करे। इसके लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री समेत स्थानीय कई विधायकों के अलावा विभागीय पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया। मौके पर सूरज नारायण यादव, जगलाल प्रसाद, कोकिल महतो, बालमुकुंद पांडेय, यमुना मिस्त्री, जीवाधन प्रसाद, नुनूचंद साव, महावीर राय, शंभु महतो, मो मोहिउद्दीन, पी. सदानंद, अस्मत अली, दामोदर प्रसाद, ललितेश्वर पांडेय आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।