Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागResidents Protest by Planting Rice in Potholes to Highlight Poor Road Conditions in Barkatha

रोड में बने गड्ढे में ग्रामीणों ने किया धनरोपा

बरकट्ठा प्रखंड के तुर्कबाद रोड में गड्ढों और जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने कीचड़ में धनरोपा कर प्रशासन का ध्यान खींचने की कोशिश की। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से लोग चलने में असमर्थ हो गए हैं। ग्रामीणों...

रोड में बने गड्ढे में ग्रामीणों ने किया धनरोपा
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 9 Aug 2024 08:23 PM
share Share

बरकट्ठा। प्रखंड के तुर्कबाद रोड में गड्ढे बनने से उसमें जलजमाव हो गया है। वाहन समेत दुपहिया गाड़ी को गड्ढे में पार करना पड़ रहा है। इससे हादसे का भय बना रहता है। गड्ढे से तंग होकर ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढे में जलजमाव और कीचड़ में धनरोपा कर जनप्रतिनिधि समेत प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान खींचने का प्रयास किया है। ग्रामीणों के मुताबिक रोड में गड्ढे और जलजमाव से लोंगो को चलना मुश्किल हो चुका है। जनप्रतिनिधियों के इस ओर ध्यान नहीं है। लोंगो ने जिला प्रशासन से रोड में बने गड्ढे को भरने की मांग की है। इस रोड से बरकनगांगो, चुगलामो, केंदुआ, घसकोडीह, लालोडीह, गैंड़ा के ग्रामीण आवाजाही करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें