ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागपहले भेजे गए पहले 17 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

पहले भेजे गए पहले 17 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से कोरोना वायरस की जांच के लिए पूर्व में जो 17 लोगों का सैंपल भेजा गया था, सभी का रिपोर्ट निगेटिव निकला है। मंगलवार को 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा गया।...

पहले भेजे गए पहले 17 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हजारीबागWed, 01 Apr 2020 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से कोरोना वायरस की जांच के लिए पूर्व में जो 17 लोगों का सैंपल भेजा गया था, सभी का रिपोर्ट निगेटिव निकला है। मंगलवार को 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा गया। मंगलवार को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में से 10 लोगों को फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है जबकि एक मरीज को आइसोलेशन में भेजा गया है।कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने आवंटित किए गए हैं सामग्री कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने सिविल सर्जन कार्यालय को राज्य स्तर से विभिन्न सामग्री भेजे गए हैं। इसमें भीटीएम किट 40 पीस, ट्रिपल लेयर मास्क 1500 पीस, हैंड सेनीटाइजर 500 मिलीलीटर का 350 लीटर, हैंड सैनिटाइजर 500 लीटर का 12 लीटर, गलब्स 600 पीस, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा 7000 पीस आवंटित किए गए हैं। इसके पहले राज्य मुख्यालय से एन 95 मास्क 100, पीपीआई 19, थ्री लेयर मास्क 1000 और सैनिटाइजर 55 लीटर भेजे गए थे, जिसे विभिन्न प्रखंडों में भेज दिया गया है। कोरोना से इलाज के लिए विभिन्न प्रखंडों में दवाइयां भी भेजी गई है। इसमें पेरासिटामोल 33000, एजीथेरल 250 एवं 500 एमजी 4400, अमोक्सी 500 एमजी 4400, सिप्रो 500 एमजी 6500 और डिस्पोजल गलब्स 3300 शामिल है। सोमवार तक विभिन्न प्रखंडों के स्टॉक में पेरासिटामोल 17000, एजेथ्रिल 250 एमजी 600, एजी थ्रिल 500 एमजी 600, अमोक्सी 500 एमजी 1700, सिप्रो 500 एमजी, सिप्रो 500 एमजी 3500 डिस्पोजल ग्लास 700 स्टॉक में बचे हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े