उदयनिधि स्टालिन के बयान के खिलाफ प्रदर्शन
तमिलनाडू के सीएम उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी पर हजारीबाग में लोगों ने गहरी नाराजगी जतायी है। सोमवार की शाम बाबू गांव में...
हजारीबाग वरीय संवाददाता
तमिलनाडू के सीएम उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी पर हजारीबाग में लोगों ने गहरी नाराजगी जतायी है। सोमवार की शाम बाबू गांव में लोगों को संबोधित करते हुए इंजीनियर अमन कुमार ने कहा कि उदय निधि स्टालिन ने सनातम धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी से करते हुए सनातन धर्म के सफाए की बात भी की। उन्होंने कहा कि उदयनिधि के इस बयान से सनातन परिवार में रोष है। मौके पर उदयनिधि के पुतले का दहन भी किया गया। इस दौरान कई लोग उपस्थित थे।
इधर हिंदू राष्ट्र संघ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण केशरी ने कहा कि करोड़ों वर्षों से सनातन को मिटाने वाले मिटते चले गए । उदय निधि ने करोड़ों सनातनियों की आस्था पर जिसने आघात किया है उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । दुनिया के तमाम हिस्सों के सताए गए हर संप्रदाय के लोगों को सनातन धर्म ने सदैव शरण एवं संरक्षण प्रदान किया ,चाहे वह इसाई हो , यहूदी हो या फिर पारसी । जिनका अस्तित्व उनके अपनी जमीन से मिट चुका है वह भी सनतन की छत्रछाया में भारत में फल फूल रहे हैं । उनके साथ-साथ इस्लाम भी समृद्ध होता रहा है । सुप्रीम कोर्ट ने सनातन हिंदू धर्म को जीवन जीने का पद्धति माना चुके हैं । परंतु कुछ बुद्धिजीवी वर्ग को अभी भी संदेह है। और उटपटांग बयान एवं टिप्पनी सनातन धर्म पर करते रहते हैं । ऐसे लोगो पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।