सिंघरावां में सड़क निर्माण अधूरा रहने से बढ़ रही स्कूली बच्चों की परेशानी
प्रखंड के सिंघरावां जीटी रोड से सुंदरलाल जैन हाई स्कूल, मिडिल स्कूल सिमरिया गांव जोड़ने वाली सड़क अधूरे रहने से स्कूली बच्चों सहित राहगीरो की...

चौपारण। प्रतिनिधि
प्रखंड के सिंघरावां जीटी रोड से सुंदरलाल जैन हाई स्कूल, मिडिल स्कूल सिमरिया गांव जोड़ने वाली सड़क अधूरे रहने से स्कूली बच्चों सहित राहगीरो की परेशानियां बढ़ रही है। खास कर बच्चों को स्कूल जाना काफी कष्टदायक साबित हो रहा है। जानकारी हो कि एक वर्ष पूर्व जिला परिषद डीएमटी फंड से जीटी रोड (एनएच-टू) से सिमरिया गांव तक विधायक उमाशंकर अकेला ने सड़क निर्माण की आधारशिला रखे तो स्कूली बच्चों और राहगीरो में खुशी देखी गई। लेकिन संवेदक सड़क को अधूरा कार्य कर चला गया। अधूरे सड़क बरसात में कीचड़ से भर गया और अब तो बच्चो को स्कूल तक पैदल जाना मुश्किल हो रहा है। राहगीर हर दिन सड़क के गड्ढे में गिर रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस ओबीसी जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी दीपक गुप्ता के अगुवाई में बच्चों ने अधूरे सड़क निर्माण के संवेदक के विरोध में आवाज बुलंद की। बच्चो ने जिला प्रशासन से मांग की कि स्कूल जाने वाली सड़क का शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। इधर ग्रामीणों का भी आक्रोश बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि टेंडर के बाद भी ठेकेदार ने निर्माणाधीन सड़क को आधी अधूरे तथा खराब स्थिति में छोड़ कर गायब हो गया। दीपक गुप्ता ने बताया कि डीएमएफटी फंड के 94 लाख रुपए की लागत से सड़क बन रही है। स्कूल जाने वाली अधूरे सड़क के विरोध में उतरे बच्चो में सांई, आदित्य, माही, गौतम, आशीष, प्रिंस, छोटू, चांदनी, काजल, लक्ष्मी, आरिफ ,मोहित, दिलीप, अमित, दीपक के साथ कई ग्रामीण शामिल थे।
