बरही सनराइज स्कूल में तोड़फोड़ मामले में 16 नामजद और 10 को आरोपी बनाया
सनराइज एकेडमी के निदेशक सुरेश प्रसाद ने 16 लोगों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट और महिलाओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है। 2 सितंबर को उनके घर में घुसकर हमला किया गया और उनकी पत्नी एवं पुत्री के साथ...
बरही, प्रतिनिधि। सनराइज एकेडमी के निदेशक सुरेश प्रसाद ने अपने फर्द बयान में मारपीट, लूटपाट और महिलाओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है। उन्होंने 16 लोगों को नामजद और अन्य 10 को आरोपी बनाया है। फर्द बयान में पुलिस को बताया कि 2 सितंबर को सुबह 9:30 बजे पूर्वाग्रह से ग्रसित अपराधिक षड्यंत्र रचकर मेरे घर में घुसकर जान मारने की नीयत से जानलेवा हमला किया। मेरे स्कूल में घुसकर सिर्फ जानलेवा हमला ही नहीं किया बल्कि मेरी पत्नी और पुत्री के साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट किया उसके गले से सोने का चेन छीन लिया। स्कूल का लैपटॉप लेकर भाग गए। शिक्षा देना सरकारी कार्य है उसमें बाधा पहुंचाया। 15 अगस्त को कट्टा दिखाकर भयभीत करते हुए सभी ने कहा था की झंडोत्तोलन नहीं करो, नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। उनलोगो ने विद्यालय का सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया और उनकी जेब से दस हजार रुपये छीन लिए। काउंटर तोड़कर दो लाख रुपये भी लूट कर ले गए। उन्हें जमीन पर पटक कर पेट एवं छाती पर बेरहमी से मारा। जब स्कूल के शिक्षक बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की। मौके पर पुलिस पहुंचकर उन्हें, उसके परिवार, शिक्षक और बच्चों को बचाया। लात से पेट एवं सीना पर प्रहार से उनके सीना की हड्डी टूट गई है। उनके गुप्तांग पर भी लात से मारा। दर्द से काफी परेशान हैं।
प्रशासन से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सनराइज एकेडमी के निदेशक सुरेश प्रसाद ने इन्हें आरोपी बनाया है जिसमें 16 नामजद और अन्य 10 शामिल हैं।
सुजीत कुमार पिता स्व. सिकंदर प्रसाद, शिव कुमार केसरी पिता उपेन्द्र प्रसाद केसरी, सूरज कुमार केसरी पिता धर्मेंद्र कुमार केसरी, रोहित कुमार केसरी पिता राजू प्रसाद केसरी, अमित कुमार केसरी पिता दिनेश कुमार केसरी, पवन कुमार केसरी पिता लक्ष्मी प्रसाद, दीपक कुमार केसरी पिता राजकिशोर, दीपू कुमार केसरी पिता का नाम नहीं मालूम, शिवम कुमार केसरी पिता विनोद केसरी, रमेश प्रसाद केसरी पिता स्व. बंसी केसरी, शिवम प्रसाद केसरी पिता सिकंदर केसरी, गौतम कुमार पिता विनोद प्रसाद केसरी, पवन केसरी पिता स्व. महेश प्रसाद केसरी, पंकज केसरी पिता स्व. किशोरी साहू, राज केसरी पिता प्रदीप केसरी, चंचल देवी पति पंकज केसरी सभी करियातपुर निवासी और 10 अज्ञात हैं।
क्या है मामला
बरही में उग्र भीड़ ने निजी स्कूल में की थी तोड़फोड़, आरोपी को पीटा
बरही के सनराइज अकादमी की 10 वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले स्कूल के निदेशक की आक्रोशित भीड़ ने पिटाई कर दी। उग्र भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ भी कर दी। घटना की जानकारी पर एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सीओ रामनारायण खलखो,थाना प्रभारी आभाष कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचे और सनराइज एकादमी करियातपुर के निदेशक सुरेश प्रसाद को हिरासत में लेते हुए उग्र भीड़ से बचाया। पुलिस ने घायल स्कूल के निदेशक सुरेश प्रसाद को इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। छात्रा के पिता प्रदीप प्रसाद केशरी ने थाना में मामला दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।