ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागप्रखंडों में जल्द होगा प्रेस क्लब का चुनाव

प्रखंडों में जल्द होगा प्रेस क्लब का चुनाव

प्रेस क्लब का प्रखंडो में चुनाव कराकर कमेटी गठित करने आदि का निर्णय लिया गया। प्रेस क्लब हजारीबाग की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक 31 जुलाई को परिसदन...

प्रखंडों में जल्द होगा प्रेस क्लब का चुनाव
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागMon, 01 Aug 2022 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग प्रतिनिधि

प्रेस क्लब का प्रखंडो में चुनाव कराकर कमेटी गठित करने आदि का निर्णय लिया गया। प्रेस क्लब हजारीबाग की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक 31 जुलाई को परिसदन भवन में अध्यक्ष उमेश प्रताप की अध्यक्षता में हुई। सचिव मिथिलेश मिश्र ने 12 एजेंडों पर विमर्श के लिए सभी को अवगत कराया। उसके बाद सभी मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया। उमेश प्रताप ने कहा कि सगठन को धारदार बनाने के लिए ईमानदारी, समर्पित भाव और आपसी समन्वय व सहभागिता से निर्वहन और पत्रकार हित से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना जरूरी है। बैठक में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब हजारीबाग के नाम से बैंक में खाता खुलवाने, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को झंडोत्तोलन करने, सदस्यता अभियान चलाने, प्रखंडो में चुनाव कराकर कमेटी गठित करने आदि का निर्णय लिया गया। वहीं संरक्षक मंडली, अनुशासन समिति, कानूनी सलाहकार समिति, मीडिया सेल, कार्यकारिणी में तीन सदस्यों मनोनयन, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य, खेलकूद आदि समिति के गठन का निर्णय लिया गया। कार्यालय प्रभारी के नाम पर भी विचार किया गया। इसके अलावा जिलेभर के पत्रकारों के हितों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। पत्रकार स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा 2021 को मंजूरी दिए जाने पर राज्य सरकार का आभार जताया गया। पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग सरकार से की गई। बैठक में उपाध्यक्ष उमेश राणा आदि शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें