Power Restoration in Pandediya Tola Villagers Celebrate After Transformer Replacement नवादा के पांडेडीह टोला बिजली से हुआ रोशन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPower Restoration in Pandediya Tola Villagers Celebrate After Transformer Replacement

नवादा के पांडेडीह टोला बिजली से हुआ रोशन

विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा पंचायत के पांडेडीह टोला में दो सप्ताह बाद बिजली बहाल हुई। 2 मई को ट्रांसफार्मर जलने के कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार बरनवाल के प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 15 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
नवादा के पांडेडीह टोला बिजली से हुआ रोशन

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा पंचायत का पांडेडीह टोला करीब दो सप्ताह बाद बिजली से रोशन हुआ। बीते दो मई को टोले का ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके कारण इस भीषण गरमी से लोगों को जीना मुहाल हो गया था। शाम ढ़लते ही अंधेरे में रहने को लोग विवश थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार बरनवाल को दी। उन्होंने सांसद मनीष जायसवाल को समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद सांसद के प्रयास से 100 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। जिसका गुरूवार को सांसद प्रतिनिधि ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बिजली आते हीं लोगों ने खुशी का इजहार किया तथा सांसद का आभार जताया।

मौके पर मंडल अध्यक्ष केबी मंडल, सुनील मिश्रा, सुनील अकेला, गौतम भारती, राजू श्रीवास्तव, द्वारिका साव, लाटो साव, संतोष साव, भुनेश्वर साव, दिलीप राणा, श्रवण कुमार साव, भागीरथ साव, बिनोद साव, महादेव राणा, प्रकाश राणा, जगदीश ठाकुर, तिलकी देवी, भगिया देवी, उमा देवी, कांति देवी, मंगर साव, उदय साव, आशीष कुमार, मनीष कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।