पिकअप से बिहार जा रही लाखों की शराब बरामद
चौपारण पुलिस ने चोरदाहा चेकपोस्ट पर छापेमारी कर साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की। शराब की खेप बिहार ले जाने की योजना थी। पुलिस को देखकर तस्कर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी ने...

चौपारण प्रतिनिधि चोरदाहा चेकपोस्ट पर सोमवार सुबह चौपारण पुलिस ने छापेमारी कर साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की। पिकअप पर लादकर शराब की खेप बिहार ले जाने की थी योजना। वहीं पुलिस को देख तस्कर वाहन खड़ा कर भागने में सफल रहा। इस संदर्भ में थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया की पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को मिली सूचना के आधार पर डीएसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि शराब तस्कर अंग्रेजी शराब की खेप इटखोरी की ओर से पिकअप से बिहार जाने की फिराक में है। चोरदाहा चेकपोस्ट पर वाहनो की गहनता पूर्वक जांच पड़ताल शुरू की गयी। इसी दौरान चेकपोस्ट से दो मीटर पहले एक पिकअप वाहन खड़ा कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने वहान की तलाशी ली तो उसमें नाईट क्वीन ब्रांड की 95 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसकी अनुमानित लागत लाखो में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।