चलकुशा थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
चलकुशा थाना परिसर में होली और रमजान त्योहार के लिए शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ अमृता सिंह ने डीजे बजाने और शराब पर प्रतिबंध की बात की। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी मुखियाओं को निर्देश दिए।...

चलकुशा प्रतिनिधि। थाना परिसर में होली एवं रमजान त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ अमृता सिंह व संचालन थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने किया। शांति समिति बैठक में बीडीओ अमृता सिंह ने कहा कि होली और रमजान की त्योहार होने के कारण डीजे बजाने और शराब पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगी। वहीं चलकुशा थाना क्षेत्र के पंचायत चौबे, सलैयडीह, मस्केडीह, खरगू को सेंसेटिव क्षेत्र मानते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी मुखिया को निर्देश दिया कि होली और शुक्रवार के दिन जुम्मे होने से शांति भंग ना हो इसलिए दोनों समुदायों में भाईचारा कायम रहे। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, मुखिया सुखदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह, एएसआई मलिक मुर्मू मुकेश कुमार, एवं काफी संख्या महिला एवं पुरुष मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।