ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागशांति समिति की बैठक, आपसी भाईचारगी के साथ पर्व मनाने का निर्णय

शांति समिति की बैठक, आपसी भाईचारगी के साथ पर्व मनाने का निर्णय

वं शब-ए-बरात को लेकर बुधवार को कटकमसांडी और कटकमदाग थाना में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ रेणु कुमारी एवं संचालन थानाप्रभारी अरुण कुमार...

शांति समिति की बैठक, आपसी भाईचारगी के साथ पर्व मनाने का निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागWed, 24 Mar 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कटकमसांडी।प्रतिनिधि

होली एवं शब-ए-बरात को लेकर बुधवार को कटकमसांडी और कटकमदाग थाना में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ रेणु कुमारी एवं संचालन थानाप्रभारी अरुण कुमार रवानी ने किया। बैठक में बीडीओ रेणु कुमारी ने कहा कि आपसी वेद भाव भुलाकर रंगों के त्यौहार शांति और श्रद्धापूर्ण वातावरण में मनायें। होली मनाने में इस बात का सदैव ध्यान रखें कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से निर्धारित गाइडलाइन का पालन जरूर करें। पेलावल अंचल इंपेक्टर प्रभात कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान कुछ असामाजिक तत्व सामाजिक सौहार्द को भंग करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन की सख्त निगाह रहेगी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाप्रभारी अरुण कुमार रवानी ने कहा कि पर्व के दौरान डीजे नहीं बजाना है साथ ही साथ किसी भी प्रकार का जुलूस पर प्रतिबंध जारी रहेगा। नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कटकमसांडी थाना क्षेत्र के दोनों समुदायों के गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि सहित एएसआई सुशील शाह, दीपक रोशन लकड़ा, सुरेश्वर सिंह, हिटलर कुमार, सुशील मोदी, दीपक कुमार पाल, कार्यालय सहायक संजीत कुमार, रवि कुमार, दिलचंद पासवान आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें