ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागहोलंग-धरमपुर आने-जाने में हिचकोले खाते हैं राहगीर

होलंग-धरमपुर आने-जाने में हिचकोले खाते हैं राहगीर

होलंग-धरमपुर तक आठ किमी सडक जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। आने जाने में राहगीर हिचकोले खाते हैं। जान को जोखिम में डाल कर गुजरते हैँ। इन सडकों से प्रत्येक दिन बेरहो, डूमर, जेरुवादिह, दुधमनिया...

होलंग-धरमपुर आने-जाने में हिचकोले खाते हैं राहगीर
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागMon, 17 Feb 2020 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

होलंग-धरमपुर तक आठ किमी सडक जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। आने जाने में राहगीर हिचकोले खाते हैं। जान को जोखिम में डाल कर गुजरते हैँ। इन सडकों से प्रत्येक दिन बेरहो, डूमर, जेरुवादिह, दुधमनिया सहित दर्जनो गांव के लोग गुजरते हैं। इसके अलावा इचाक और बरकट्ठा प्रखंड को जोड़ता है। यह सड़क नेशनल हाइवे 100 को भी जोड़ता है। तब से आज तक एक बार भी इन सडकों का मरम्मत भी नहीं करवाया गया है। सडक के जर्जर रहने की वजह से प्रतिदिन घटना-दुर्घटना होते रहती है। होलंग से आठ किलोमीटर तक यह सड़क तत्कालीन सांसद यशवंत सिन्हा के अनुशंसा पर 2005 में पीएमजीएसवाई से बनी थी। उस सड़क पर प्रतिदिन दर्ज़नों गाड़ियों का परिचालन होता है। अब वह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है। हल्की बारिश भी होती है तो सड़क के गड्ढों में पानी जमा जाता है, जिससे यात्रियों को और भी परेशान होना पड़ता है। आठ किलोमीटर की यात्रा मोटरसाइकिल से करने में लगभग आधे से पौन घंटे तक लग जाते हैं, सड़क इतनी जर्जर है। जिप सदस्य रवि सिंह, भाजपा नेता योधी प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, लक्ष्मण यादव, कैलाशपति सिंह ने धरमपुर सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें