पारा शिक्षकों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई बरकट्ठा ने पारा शिक्षक नियमावली और वेतनमान की मांग को लेकर विधायक अमित यादव को मांग पत्र सौंपा।...

बरकट्ठा प्रतिनिधि।
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई बरकट्ठा ने पारा शिक्षक नियमावली और वेतनमान की मांग को लेकर विधायक अमित यादव को मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र के मुताबिक 11 दिसंबर को अष्टमंगल के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णय का विरोध किया है। 30 और 50 प्रतिशत वृद्धि का विरोध करते हुए सीधे वेतनमान लागू करने की बात कही है। विधायक ने पारा शिक्षकों को आश्वासन दिया कि आपकी बातों को विधानसभा में उठाएंगे। पूरी कोशिश करेंगे कि पारा शिक्षक नियमावली 29 दिसंबर तक लागू हो जाए। प्रखंड सचिव शुकर ठाकुर ने कहा ने कहा कि विभाग द्वारा तैयार प्रस्तावित नियमावली को तमाम प्रक्रिया जिनमें विधि, वित, कार्मिक और कैबिनेट से पास कराते हुए 29 दिसंबर को सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर होनेवाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री घोषणा करें। कहा कि अगर नियमावली लागू करने की घोषणा नहीं हुई तो कार्यक्रम सहित राज्य भर में व्यापक विरोध किया जाएगा। इसकी पूरी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी। मांगपत्र सौंपने वालों में शुकर ठाकुर, जिला स्तरीय सदस्य लिलधारी प्रसाद, कोषाध्यक्ष बहादुर ठाकुर, मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, राजन चौधरी, रविंद्र ठाकुर, मधु लाल, पूनम देवी, रेखा देवी, मोनिका कुमारी, सरयू प्रसाद, विजय कुमार समेत आदि पारा शिक्षक शामिल थे।
