ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम हो रहा लॉकडाउन का खिलवाड़

ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम हो रहा लॉकडाउन का खिलवाड़

खंड के कई पंचायतो में प्रशासन के दबाव, पेट्रोलिंग तथा निर्देशो का उलंघन कर खुलेआम लॉकडाउन का खिलवाड़ कर रहे हैं। सुबह कभी सब्जी बाजार लग जाता है और खरीदार उमड़ जाते है। सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं...

ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम हो रहा लॉकडाउन का खिलवाड़
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागWed, 08 Apr 2020 02:24 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के कई पंचायतो में प्रशासन के दबाव, पेट्रोलिंग तथा निर्देशो का उलंघन कर खुलेआम लॉकडाउन का खिलवाड़ कर रहे हैं। सुबह कभी सब्जी बाजार लग जाता है और खरीदार उमड़ जाते है। सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा है। कई पंचायतो के लोग खेल मैदान में भीड़ लगाकर खेलकूद कर रहे या एक जगह बैठ कर मनोरंजन करते दिख रहे हैं। कई पंचायत में साप्ताहिक हाट, बाजार लग जा रहा है और दुकाने सुबह से देर शाम तक खुला रहता है। रामपुर पंचायत के बाजार इस मामले में सबसे आगे है। रामपुर मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगी। बाजार में सुबह 11 बजे से भीड़ उमड़ा रहा। इतना ही नही रामपुर चौक पर सभी दुकाने खुली रहती है। बताया गया कि यह स्थित से ग्रामीण की परेशानियां बढ़ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें