ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागसिक्सलेन चौड़ीकरण में सड़क को किया वनवे दुकानदारों को परेशानी

सिक्सलेन चौड़ीकरण में सड़क को किया वनवे दुकानदारों को परेशानी

एनएच टू फोरलेन को सिक्सलेन में तब्दीली को लेकर सड़क निर्माण एजेंसी ने मनमाने तरीके से रोड को वनवे कर देने से जहां एक ओर सड़क हादसे को निमंत्रण दे रहा है। वहीं दूसरी ओर लाइन होटल, टायर पंक्चर दुकान समेत...

सिक्सलेन चौड़ीकरण में सड़क को किया वनवे दुकानदारों को परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSat, 01 Feb 2020 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएच टू फोरलेन को सिक्सलेन में तब्दीली को लेकर सड़क निर्माण एजेंसी ने मनमाने तरीके से रोड को वनवे कर देने से जहां एक ओर सड़क हादसे को निमंत्रण दे रहा है। वहीं दूसरी ओर लाइन होटल, टायर पंक्चर दुकान समेत अन्य रोजगार से जुड़े लोंगो को भारी परेशानी होने लगी है। उनकी आमदनी कम होने लगी है। वनवे सड़क पर भारी मालवाहक गाड़ियों के आवागमन से भी लोग काफी परेशान है।

वनवे रोड चालू होने से टायर पंक्चर दुकान , मोटर गैरेज, मिस्त्री और लाइन होटल मालिको का व्यापार गाड़ी के ठहराव पर ही निर्भर है। जो कुछ सप्ताह से नही हो पा रहा है। नतीजतन रोजमर्रा की जीवन जीने वालों का माली हालत खराब होने लगी है। कोनहाराखुर्द मुखिया रघुनाथ सिंह ने इस संबंध में कार्य एजेंसी के अधिकारी के साथ बातचीत किया। इसके बाद भी एजेंसी ने कोई नोटिस नहीं लिया। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक को जानकारी देने के वावजूद अभी तक पहल नही होने से एनएच दो पर बसे ग्राम घंघरी, मेरमगड्डा, गंगटीयाही, सकरेज कोषमा, झुरझुरी के निवासियों में नाराजगी है। नाराजगी व्यक्त करने वालों में सतीश सिंह, लालमोहन प्रसाद, संतोष सिंह, त्रिलोकी प्रसाद, प्रमोद पासवान, लियाकत अंसारी, रहमान अंसारी, असगर अली मदन साव, पवन सिंह, दीपक सिंह, रज्जाक अंसारी, जुमन अंसारी, उमेश यादव इस्माइल अंसारी, विद्या सिंह, महादेव प्रजापति, रामेश्वर दास समेत आदि लोग शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें