ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागफतहा में सड़क हादसा, साइकिल पर कोयला ढोने वाले युवक की मौत

फतहा में सड़क हादसा, साइकिल पर कोयला ढोने वाले युवक की मौत

कटकमदाग प्रखंड के फतहा ओदरना के पास सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक आनंद कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने फतहा के पास हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर...

फतहा में सड़क हादसा, साइकिल पर कोयला ढोने वाले युवक की मौत
Center,RanchiTue, 06 Jun 2017 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

कटकमदाग प्रखंड के फतहा ओदरना के पास सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक आनंद कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने फतहा के पास हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी कृष्ण कुमार मेहता, बड़कागांव और कटकमदाग पुलिस स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा कर जाम हटाने को कहा, लेकिन ग्रामीण मुआवजा को लेकर अड़े रहे। बाद में एनटीपीसी के जीएम टी गोपाल कृष्णा ने मृतक के परिजन को तीन लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया। उन्होंने 10 दिनों के अंदर राशि देने की लिखित पत्र दिया। इसके बाद सुबह करीब नौ बजे सड़क जाम हटा। बताया जाता है कि रविवार को बड़कागांव प्रखंड के सोनपुरा गांव के सिकंदर महतो के पुत्र आनंद कुमार पिता के साथ साइकिल में कोयला लेकर देर रात हजारीबाग की ओर आ रहा था। इस दौरान कोयला से लदा हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सड़क पर ब्रेकर लगाने की उठने लगी मांग एनटीपीसी के आने के बाद लगातार हो रही दुर्घटना के बाद ग्रामीण अब सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग करने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी में हाइवा चलानेवाले अधिकांश चालक बगैर ड्राइवरी लाइसेंस के वाहन चला रहे हैं। जिसके कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है। इससे पहले भी कटकमदाग प्रखंड के पूर्वी जिप सदस्य प्रियंका कुमारी को भी हाइवा चपेट में लिया था। कटकमदाग प्रखंड के कई जनप्रतिनिधियों ने बेंदी और फतहा ओदरना के पास निर्धारित समयसीमा में नोइंट्री और सड़क पर ब्रेकर की व्यवस्था की जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें