ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागहोली को देखते हुए डेढ़ दर्जन लोगों को किया जाएगा जिलाबदर

होली को देखते हुए डेढ़ दर्जन लोगों को किया जाएगा जिलाबदर

जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने जिला प्रशासन मुस्तैद है। शहर के चौक चौराहों से लेकर गांव के चौपाल तक पुलिस की नजर बनी रहेगी। यह जानकारी सदर एसडीपीओ कमल किशोर ने दी। उन्होंने बताया...

होली को देखते हुए डेढ़ दर्जन लोगों को किया जाएगा जिलाबदर
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSat, 07 Mar 2020 02:16 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने जिला प्रशासन मुस्तैद है। शहर के चौक चौराहों से लेकर गांव के चौपाल तक पुलिस की नजर बनी रहेगी। यह जानकारी सदर एसडीपीओ कमल किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि शहर में प्रत्येक गतिविधि को पुलिस की नजर रहेगी। इसके लिए सीसीटीवी को दुरुस्त किया जा रहा है। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित किए जा रहे हैं। वही पूरे जिले को 32 जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। होली में विधि व्यवस्था बनाए रखना अतिरक्ति तीन हजार पैरामिलेट्री फोर्स को तैनात किया जा रहा हैं। वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने एक हजार से चिह्नित लोगों को 107 का नोटिस थमाया गया है। जिले में डेढ़ दर्जन लोगों को जिलाबदर करने की तैयारी की जा रही है। जिले के हर थाना और ओपी को जोन बनाते हुए गश्ती दल का गठन किया गया है। गश्ती दल में दंडाधिकारी व सशस्त्र बल को तैनात किया गया है। जोन के संपूर्ण प्रभार में दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। वहीं शहरी क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले के 257 पंचायतों में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है। यहां तीन पारियों में पदाधिकारियों की सुरक्षित प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं नियंत्रण कक्ष के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।-----अफवाह और हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की नजरहोली के मौके पर अफवाह व हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। सभी थानाप्रभारी और बीडीओ, सीओ को अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। ऐसे लोगों पर को चिह्नित करते कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। बाजबरन होली खेलने, हुड़दंग करने वाले और नशा कर गाड़ी चलाने वालों के साथ ट्रिपुल लोड पर पुलिस की नजर बनी रहेगी। किसी भी प्रकार से शांति भंग करने वालों के साथ पुलिस को सख्ती से निबटने को कहा गया है।10 मार्च को बंद रहेगी शराब की दुकान10 मार्च को जिलेभर में शराब की दुकान बंद रहेगी। अवैध शराब बेचने वालों पर पुलिस की नजर बनी रहेगी। उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।अल्पसंख्यक मुहल्लों पर विशेष निगरानीशहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पसंख्यक मुहल्लों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। ऐसे जगहों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किए जा रहे। हैं। सभी थानाप्रभारी को अल्पसंख्यक मुहल्लों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। सभी धर्म के अमन-चैन पसंद करने वाले लोगों से सीधा संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।सांप्रदायिक तत्वों को चिह्नित कर बना ली गई है सूचीहोली के अवसर पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने सांप्रदायिक तत्व को चिह्नित कर इसकी सूची बना ली गई है। जिले में सांप्रदायिक तनाव में शामिल होने वाले लोगों को इस सूची में रखा गया है। इस सूची में एक हजार से अधिक से अधिक लोगों का नाम है। एसडीपीओ ने सभी थानाप्रभारी को ऐसे संप्रदायिक तत्वों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है। साथ में कार्रवाई करते बांड भरवाने को कहा है। सभी थानेदार को शांति समिति की बैठक के साथ सूचना के लिए अपना विशेष सूत्र तैयार करने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें