ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागखरगाड़ा व परता के लाभुकों को अबतक नहीं मिला दिसंबर महीने का खाद्यान्न

खरगाड़ा व परता के लाभुकों को अबतक नहीं मिला दिसंबर महीने का खाद्यान्न

पलामू जिले के हैदरनगर प्रखंड के खरगाड़ा व परता पंचायत क्षेत्र के लाभुकों को खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अनुदानित मूल्य पर सुलभ कराया जाने वाला...

खरगाड़ा व परता के लाभुकों को अबतक नहीं मिला दिसंबर महीने का खाद्यान्न
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 08 Jan 2022 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

हैदरनगर। प्रतिनिधि

पलामू जिले के हैदरनगर प्रखंड के खरगाड़ा व परता पंचायत क्षेत्र के लाभुकों को खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अनुदानित मूल्य पर सुलभ कराया जाने वाला खाद्यान्न दिसंबर माह का नहीं दिया गया। इससे साल का अंत व प्रारंभ ग्रामीणों का उदासी में बीता। परता पंचायत के कबरा खुर्द गांव के डीलर बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका खद्यान्न का उठाव आठ किलोमीटर दूर हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय स्थित खाद्य गोदाम से किया जाता है। गोदाम में अनाज का भंडारण कम रहने के कारण प्रखंड के कई स्थानों पर अब तक दिसंबर महीने के खाद्यान्न का वितरण नहीं गया है। अनाज उनके प्रतिष्ठान तक जनवरी का एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचा है। सहायक गोदाम प्रबंधक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि जिला से अनाज आंवटन कम मिलने की वजह से दिसंबर माह का राशन कुछ डीलरों तक तक नहीं पहुंच पाया है। दो दिनों में दिसंबर महीने का का अवशेष खाद्यान्न मिलते ही अन्य डीलरों को आवंटित कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें