NTPC Keredari Achieves Historic Milestone with 100th Coal Dispatch एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने 100वीं कोयला रेक को किया रवाना, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsNTPC Keredari Achieves Historic Milestone with 100th Coal Dispatch

एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने 100वीं कोयला रेक को किया रवाना

एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने 100वीं कोयला रेक को टोरी रेलवे साइडिंग से सफलतापूर्वक रवाना किया। यह उपलब्धि ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में देश के योगदान को दर्शाती है। परियोजना ने मार्च 2024...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 25 Dec 2024 01:56 AM
share Share
Follow Us on
एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने 100वीं कोयला रेक को किया रवाना

केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। परियोजना की 100वीं कोयला रेक को टोरी रेलवे साइडिंग से सफलतापूर्वक रवाना किया गया। यह उपलब्धि एनटीपीसी के कोयला खनन क्षेत्र में तेजी से बढ़ते योगदान को दर्शाती है, और देश को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत बना रही है।इस अवसर पर केरेडारी परियोजना के प्रमुख शिव प्रसाद ने कर्मचारियों और अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने इस सफलता के लिए पूरे टीम को बधाई देते हुए कहा, यह केवल एक आंकड़ा नहीं है। बल्कि हमारे सामूहिक प्रयास, टीम वर्क और समर्पण का प्रतीक है। इस उपलब्धि से यह साबित होता है, कि हमारी परियोजना देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में एक मजबूत स्तंभ के रूप में उभर रही है।

मार्च में शुरू हुआ सफर,आज तक 11 लाख टन कोयला प्रेषण

केरेडारी परियोजना ने मार्च 2024 में कोयला प्रेषण की शुरुआत की थी। मात्र 10 महीनों के भीतर परियोजना ने कुल 11 लाख टन कोयला प्रेषण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इनमें से 4 लाख टन कोयला टोरी रेलवे साइडिंग के माध्यम से भेजा गया है। इस उपलब्धि ने न केवल एनटीपीसी के परिचालन को मजबूती दी है। बल्कि झारखंड के कोयला खनन क्षेत्र को भी नई पहचान दिलाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।