Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागMunna Singh Launches Sohray Jatra Festival in Jharkhand

सोहराय जतरा मेले का किया शुभारंभ, आदिवासी संस्कृति के महत्व पर दिया जोर

कटकमसांडी में महागठबंधन प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने आदिवासी सोहराय जतरा मेला का शुभारंभ किया। उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों से मुलाकात की और इस सांस्कृतिक पर्व का हिस्सा बने। सोहराय मेला झारखंड की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 2 Nov 2024 11:44 PM
share Share

कटकमसांडी। प्रतिनिधि इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को कटकामदाग प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया । इस दौरान उन्होंने कुसुम्भा पंचायत के जमुआरी गांव में आयोजित आदिवासी सोहराय जतरा मेला का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुन्ना सिंह ने मेले में बड़ी संख्या में उपस्थित आदिवासी समाज के लोगों से मुलाकात की और उनके साथ इस सांस्कृतिक पर्व का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि सोहराय जतरा मेला झारखंड के आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है । सोहराय पर्व फसल कटाई के बाद आयोजित होता है, जिसमें आदिवासी समाज अपने पशुओं और प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करते है। यह मेला आदिवासी जीवन शैली, रीति-रिवाज और परंपराओं का सजीव उदाहरण है, जिसमें गीत-संगीत और पारंपरिक नृत्य के माध्यम से समाज का मेलजोल बढ़ता है। मुन्ना सिंह ने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि वे सोहराय जतरा जैसे सांस्कृतिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी संस्कृति को जीवंत बनाए रखें। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारी पहचान और धरोहर को संरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा, राजद जिला अध्यक्ष चरका यादव उर्फ हिरामन यादव, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक राज, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंझु, रंजीत यादव, गौतम कुशवाहा, रविन्द्र कुशवाहा और आदिवासी समाज के युवा नेता विक्की कुमार धान विशेष रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें