Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागMother also died in the case of consuming poison with daughters so far two lives have been lost

बेटियों के साथ जहर खाने मामले में मां की भी मौत, अब तक दो की गई जान

मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिलवार में एक ही परिवार से चार लोग के जहर खाने के मामले में गुरुवार एक मां पूनम देवी की मौत इलाज के दौरान रांची में हो गई। इस...

बेटियों के साथ जहर खाने मामले में मां की भी मौत, अब तक दो की गई जान
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 15 July 2021 09:40 PM
हमें फॉलो करें

हजारीबाग। हमारे प्रतिनिधि

मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिलवार में एक ही परिवार से चार लोग के जहर खाने के मामले में गुरुवार एक मां पूनम देवी की मौत इलाज के दौरान रांची में हो गई। इस मामले में अब तक दो की मृत्यु हो चुकी है। बुधवार को शाम बेटी मुस्कान और गुरुवार को मां पूनम देवी की मौत हो गई। घटना 14 जुलाई की देर शाम को हुई थी। पति के प्रताड़ना और पारिवारिक विवाद के बाद पूनम देवी ने तीन बेटियों सहित खुद भी जहर खा लिया था। मृतका कटकमसांडी के उपमुखिया अरुण कुमार शर्मा की पुत्री थी। मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है मामला:

मुफस्सिल थाना अंतर्गत जगन्नाथ मंदिर सिलवार के पुजारी परिवार से जुड़े कृष्णा पांडे की पत्नी पूनम देवी ने पारिवारिक विवाद में एक नवजात बेटे को छोड़कर तीन बेटियों सहित जहर खा लिया था। इलाज के दौरान सात वर्षीय बेटी मुस्कान ने दम तोड़ दिया था। वहीं पूनम देवी और दोनों बेटी स्वीटी उम्र 12 वर्ष और ब्यूटी उम्र 10 वर्ष को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। सूचना के अनुसार दोनों बेटियां खतरे से बाहर बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें