ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागप्रवासी मजदूरों के गृह प्रखंड लौटने दो चेकपोस्टो पर रखी जा रही निगरानी

प्रवासी मजदूरों के गृह प्रखंड लौटने दो चेकपोस्टो पर रखी जा रही निगरानी

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर कटकमसांडी प्रखंड लौट रहे हैं। इन प्रवासी मजदूरों को अपने गृह प्रखंड लौटने से पूर्व...

प्रवासी मजदूरों के गृह प्रखंड लौटने दो चेकपोस्टो पर रखी जा रही निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागThu, 14 May 2020 02:31 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर कटकमसांडी प्रखंड लौट रहे हैं। इन प्रवासी मजदूरों को अपने गृह प्रखंड लौटने से पूर्व हजारीबाग में बने जांच सेंटर पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं कटकमसांडी प्रखंड में दो स्थानों पर चेकपोस्ट लगाकर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। चेकपोस्ट से गुजरने वाले हर वाहनों पर निगरानी के लिये शिफ्ट के अनुसार मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है। चेकपोस्ट होकर आने जाने वाले प्रवासी मजदूरों से भरे वाहनों का वहां तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी समुचित रिकॉर्ड रख रहे हैं। ताकि आपात स्थिति में तत्काल इन मजदूरों तक आसानी से पहुंचा जा सके। इधर प्रखंड में आ रहे प्रवासी मजदूरों को कोरंटाइन सेंटर में रखा गया है। कई मजदूरों को होम कोरंटाइन भी किया गया है। बीडीओ रेणु कुमारी, सीओ अनिल कुमार ने बताया कि कोरंटाइन सेंटर में रखे गए मजदूरों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। दूसरी ओर वैसे प्रवासी मजदूर जो होम कोरंटाइन में रखे गए हैं उन पर विशेष निगरानी रखने के लिए संबंधित पंचायत क्षेत्र के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया को विशेष निर्देश भी दिया गया। इधर प्रखंड में आ रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रखंड स्वास्थ्य प्रशासन भी अलर्ट है। जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आ रहे हैं उसकी थर्मल स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच लगातार कटकमसांडी सीएससी में भी किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के स्वास्थ्य सहिया को भी विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि जो भी व्यक्ति बाहर से आए उन्हें होम कोरंटाइन में रहने के दौरान विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही निर्देश दिया है कि जो मजदूर होम कोरंटाइन में नहीं रह रहे हैं उनकी जानकारी तुरंत स्वास्थ्य व प्रखंड प्रशासन को दें। इधर बीडीओ, सीओ अनिल कुमार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र शर्मा ने प्रखंड क्षेत्र में आ रहे सभी प्रवासी मजदूरों को सरकार के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने तथा कोरेंटिन में ही रहने की अपील की है। वैसे लोग जो सरकार के निर्देशों व होम कोरंटाइन के नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई भी की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें