जल मीनार को बनाया मचान
इचाक प्रखंड के फुरुक्का गांव में पीएचडी विभाग द्वारा बनाए गए मिनी जल मीनार को मचान बना दिया गया है। इससे गांव के सैकड़ों परिवारों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है। शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं...

इचाक प्रतिनिधि प्रखंड के मांगुरा पंचायत अंतर्गत फुरुक्का गांव में पीएचडी विभाग से लगा मिनी जल मीनार को मचान बना दिया गया है। जल मीनार के स्ट्रक्चर पर ऊपर से नीचे तक बीचाली के बंडल रख दिए जाने से जल मीनार पूरी तरह से मचान के शक्ल में बदल गया है। जिस कारण गांव के सैकड़ों परिवारों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि फुरुक्का गांव में पीएचडी विभाग ने तीन वर्ष पूर्व मिनी जल मीनार का स्ट्रक्चर खड़ा किया गया था। जिस पर टंकी, सोलर प्लेट सहित अन्य उपकरण लगा हुआ है। बाबजूद इसके इसी गांव के उपेंद्र शर्मा इसे मचान के रूप में प्रयोग कर रहे है। मीनार के नीचे गंदगी फैला हुआ है। एक स्कूली छात्र ने बताया कि दो सालों से मिनी जल मीनार का उपयोग मचान के रूप में किया जा रहा है। जिस कारण ग्रामीणों को पीने का साफ पानी नसीब नहीं हो रहा है। जिसके चलते केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना मजाक बनकर रह गया है। इसकी शिकायत मुखिया से लेकर अधिकारियों तक किया बाबजूद इसके कोई करवाई नहीं हुई जिस कारण मिनी जल मीनार को मचान बनाने वाला युवक का मनोबल बढ़ा हुआ है। ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।