Manish visited 11 panchayats of Barhi assembly constituency मनीष ने बरही विधानसभा क्षेत्र के 11 पंचायतों का किया दौरा, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsManish visited 11 panchayats of Barhi assembly constituency

मनीष ने बरही विधानसभा क्षेत्र के 11 पंचायतों का किया दौरा

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में अब महज़ 10 दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में विभिन्न सांसद प्रत्याशियों ने मैदान में चुनाव प्रचार अभियान तेज़ कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 10 May 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on
मनीष ने बरही विधानसभा क्षेत्र के 11 पंचायतों का किया दौरा

हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में अब महज़ 10 दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में विभिन्न सांसद प्रत्याशियों ने मैदान में चुनाव प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है। चुनाव कार्यालय और प्रचार गाड़ी भी मैदान में दिखने लगे हैं। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल भी लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने बरही विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बरही विधानसभा क्षेत्र के 11 पंचायत के कुल 20 गांवों का जनसंपर्क कर जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने अपने दौरे की शुरूआत रानीचुवां पंचायत के ग्राम चलंगा से जनसंवाद कर किया। जिसके बाद चतरो, बरियाट्ठा, श्रीनगर, बरसोत, कोरियाडीह, दुलमाहा, लखना, बूढ़ीडीह, सिंहपुर, कारीमाटी, पडिरमा, डूमरडीह, बरहीडीह, लस्करी, फुरहारा, बेन्दगी, रसोईया धमना, पौडैया और बरही चौक का सघन दौरा कर भाजपा और अपने पक्ष में आशीर्वाद मांगा। इस दौरान सभी गांवों में लोगों लोगों ने सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल और बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव का गाजे- बाजे और ढोल-ताशे के साथ फूल माला पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।