Manish Jaiswal Urges Swift Action in Anita Devi Death Case Calls for SDO s Removal सदर एसडीओ को पद से हटाया जाए, ताकि निष्पक्ष जांच आगे बढ़े: मनीष, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsManish Jaiswal Urges Swift Action in Anita Devi Death Case Calls for SDO s Removal

सदर एसडीओ को पद से हटाया जाए, ताकि निष्पक्ष जांच आगे बढ़े: मनीष

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने अनीता देवी की मौत मामले में प्रशासनिक सुस्ती पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह घटना हजारीबाग के लिए शर्मनाक है और आरोपित एसडीओ को अपने पद से हटाना आवश्यक है ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 29 Dec 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on
सदर एसडीओ को पद से हटाया जाए, ताकि निष्पक्ष जांच आगे बढ़े: मनीष

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। सांसद मनीष जायसवाल ने अनीता देवी की मौत मामले में प्रशानिक सुस्ती पर चिंता जतायी है। उन्होंने कहा कि यह घटना से समस्त हजारीबाग के शर्मसार करने वाली है। ऐसे में अधिकारियों को सुस्ती बरतने की बजाए जांच की कार्रवाई में तेजी लानी होगी। अन्यथा पुलिस प्रशासन पर सवाल उठते रहेंगे। क्योंकि जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है। वह खुद सदर एसडीओ के पद पर आसीन हैं। ऐसे में निष्पक्ष न्याय के लिए उनका पद से हटना जरूरी है। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की मौत मामले में परिवार के न्याय के लिए झारखंड के मुख्य सचिव अलका तिवारी से फोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि सदर एसडीओ को अपने दायित्व से पद मुक्त किया जाए ताकि फ्री एंड फेयर ट्राइल बिना किसी दबाव के किया जा सके। सांसद ने हजारीबाग की विधि व्यवस्था और जिला प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते कहा कि हजारीबाग में बीते दिनों सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी की जलने से हुई मृत्यु की चौंकाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि सदर एसडीओ को अपने दायित्व से पद मुक्त किया जाए ताकि फ्री एंड फेयर ट्राइल बिना किसी दबाव के किया जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिले। सांसद ने कहा कि इस संबंध में राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी व जिला प्रशासन से विस्तृत चर्चा हुई है और दोषियों पर कार्यवाई करने व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आग्रह उनसे किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।