लोकसभा में रेलवे समस्या पर सांसद ने पुरजोर तरीके से उठाई आवाज
हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में रेलवे से जुड़े कई मुद्दों को उठाया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हजारीबाग क्षेत्र के स्टेशनों के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने...
हजारीबाग नगर प्रतिनिधि हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल न बुधवार को सदन पटल पर रेलवे से संबंधित कई प्रमुख मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया और रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। लोकसभा में सांसद मनीष जायसवाल ने अमृत भारत स्टेशन को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का रेल नेटवर्क बहुत बड़ा है और जो विकसित स्टेशन है। उसे और विकसित किया जा रहा है लेकिन जो क्षेत्र रेल के मानचित्र में अविकसित हैं। जहां विकास नहीं हुआ है। उन्हें भी अवसर मिलना चाहिए। ऐसे स्टेशन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हजारीबाग टाउन, बरही, कुजू, बड़काकाना, रामगढ़ और गोला सहित अन्य स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना से जोड़कर विकसित किया जाना चाहिए। यहां यात्री सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है। हजारीबाग रेलवे लाइन जो मुख्य रूप से कोयला ढुलाई के काम आता है। इसे पैसेंजर ट्रेन के लिए एलिजिबल करने के लिए इस डबल लाइन किया जाए। वही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से डेली बेसिस पर दिल्ली कोलकाता वेल्लोर के लिए ट्रेन चलाया जाय। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रांची से बरकाकाना होते हुए दिल्ली की ओर आने वाली राजधानी एक्सप्रेस को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। पुनः इसे इस रूट पर सुचारू चलाए। हजारीबाग टाउन होते हुए गया मुंबई रेल परिचालन शुरू किया गया है उससे लोगों को फायदा मिल रहा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।