विधायक आवास में मनी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि
बरही विस के कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला के चौपारण आवास परिसर मंगलवार को देश की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी का पुण्यतिथि एवं देश के पहले उप...

चौपारण।प्रतिनिधि
बरही विस के कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला के चौपारण आवास परिसर मंगलवार को देश की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी का पुण्यतिथि एवं देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का जयंती मनायी गयी। जयंती में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रो मंटू यादव ने कहा को महापुरुषों के बताए मार्गो पर चलने की प्रेरणा ले। पुण्यतिथि समारोह में विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत, यदुनंदन यादव, बैजू गहलौत, बीरबल साहू, टूनु बर्णवाल, नवीन यादव, हेलाल अख्तर, अजय राय, नकुल यादव, धीरेंद्र दांगी, संतोष चंद्रवंशी, नीतीश कुमार, शमशेर आलम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
