Major Crackdown on Illegal Mahua Liquor in Hazaribagh 30 Liters Seized अवैध शराब भट्टी पर उत्पाद विभाग का छापा, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMajor Crackdown on Illegal Mahua Liquor in Hazaribagh 30 Liters Seized

अवैध शराब भट्टी पर उत्पाद विभाग का छापा

हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र में जिला उत्पाद विभाग ने अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। छापेमारी में 30 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त की गई और 1200 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया। सभी आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 17 Sep 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
अवैध शराब भट्टी पर उत्पाद विभाग का छापा

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग ने मंगलवार को इचाक थाना क्षेत्र के सयाल जंगल में अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान, मौके से 30 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त की गई और लगभग 1200 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया।कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध कारोबार में संलिप्त सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि उत्पाद विभाग ने फरार आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।छापामारी दल का नेतृत्व अवर निरीक्षक उत्पाद कृष्णा प्रजापति कर रहे थे।

इस दौरान उनके साथ प्रतिनियुक्त गृहरक्षक के जवान भी शामिल थे। यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।