ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागमाइका कारोबारी की मौत मामले में दंडाधिकारी की जांच शुरू

माइका कारोबारी की मौत मामले में दंडाधिकारी की जांच शुरू

कोडरमा के बहुचर्चित माइका कारोबारी अर्जुन साव की मौत मामले मे एसडीओ ने की...

माइका कारोबारी की मौत मामले में दंडाधिकारी की जांच शुरू
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागMon, 06 Feb 2023 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

डोमचांच (कोडरमा), निज प्रतिनिधि। कोडरमा के बहुचर्चित माइका कारोबारी अर्जुन साव की मौत मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। सोमवार को घटना के लगभग नौ महीने बीत जाने के बाद सोमवार को एसडीओ संदीप मीणा ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की। इस दौरान एसडीओ अंबादाह जंगल भी गए। उन्होंने घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई। साथ ही कारोबारी की पत्नी और पुत्र से मामले की पूरी जानकारी ली। इसके बाद एसडीओ ने अन्य गवाहों को कार्यालय आकर लिखित और मौखिक बयान देने की बात कही। जांच के बाद एसडीओ पूरी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौप देंगे। इसके पहले मामले की जांच सीआइडी भी कर चुकी है।

गौरतलब है कि 13 अप्रैल 2022 को पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद नीरूपहाड़ी-सपही मुख्य मार्ग स्थित अंबादाह जंगल के पास से अर्जुन साव का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ था। इसको लेकर अर्जुन साव के परिजनों ने तत्कालीन डोमचांच थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कोडरमा- जमुआ मुख्य मार्ग स्थित नीरूपहाडी के समीप सड़क जाम कर संलिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग की थी। लगभग पांच घंटे सड़क जाम होने के बाद एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए तत्कालीन डोमचांच थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने सीआइडी को मामले का अनुसंधान करने का आदेश दिया था। इसके बाद अब डीसी के निर्देश पर एसडीओ मीणा मामले की जांच कर रहे हैं।

फोटो: 6 में डोमचांच में सोमवार को माईका कारोबारी की मौत मामले की मजिस्ट्रियल जांच करते एसडीओ व मौजूद अन्य

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें