Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागLocal MLA Attends Final Match of Tribal Football Tournament in Batuka Awards Winners

विधायक अंबा प्रसाद ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

केरेडारी के ग्राम बटुका में आदिवासी फूटबॉल क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने विजेता और उपविजेता टीमों को शिल्ड और राशि देकर सम्मानित किया।...

विधायक अंबा प्रसाद ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 3 Sep 2024 11:37 AM
हमें फॉलो करें

केरेडारी, प्रतिनिधि। बुंडू पंचायत के ग्राम बटुका में आदिवासी फूटबॉल क्लब बटुका के तत्वाधान में कई दिनों से जारी फूटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। इस मैच में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुईं। फाइनल मैच में विधायक ने विजेता चटान टीम फटेरिया पानी आंगो और उपविजेता कुसुम टोला टीम टंडवा को शिल्ड और राशि दे कर सम्मानित किया। मौके पर बुंडू पंचायत के मुखिया तुलसी तुरी, पंसस पूर्वी मुनिता कुमारी, पश्चिमी रंजीत तुरी, पूर्व मुखिया बैजनाथ महतो, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष मोहन करमाली, मैच का आयोजक आदिवासी फूटबॉल क्लब के अध्यक्ष मुकेश चौधरी, सचिव सुमन उरांव, कोषाध्यक्ष महेंद्र उरांव, संरक्षक मनीष उरांव, जीतेन्द्र उरांव, रामचंद्र उरांव, विनोद उरांव, कार्यकारणी सदस्य बादल उरांव, मनोज महतो, मुकेश उरांव, ललित उरांव समेत सैकड़ो दर्शक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें