Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsLIC Movement Against 100 FDI Proposal Union s Strong Opposition

केंद्रीय बजट में विदेशी निवेश बढ़ा, तो एलआइसी में हो सकती है हड़ताल: मित्तल

हजारीबाग में एलआईसी कर्मचारियों ने 100% विदेशी निवेश के खिलाफ आंदोलन की तैयारी की है। बीमा कर्मचारी संघ के महामंत्री जगदीश चंद्र मित्तल ने कहा कि सरकार एलआईसी के साथ भेदभाव कर रही है। प्रस्तावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 22 Jan 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय बजट में विदेशी निवेश बढ़ा, तो एलआइसी में हो सकती है हड़ताल: मित्तल

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। एलआईसी में एक बार फिर आंदोलन की तैयारी की जा रही है। बीमा क्षेत्र में यदि केंद्र सरकार अगर 100 प्रतिशत विदेशी निवेश बढ़ाईगी तो एलआइसी में इसका विरोध होगा। बीमा कर्मचारी संघ के महामंत्री जगदीश चंद्र मित्तल ने कहा कि सरकार एलआइसी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार संसद के बजट सत्र में बीमा कानून संशोधन विधेयक 2024 लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रस्तावित प्रमुख सुधारों में एफडीआइ को बढ़ाकर 100% करने की तैयारी हो रही है। साथ ही कम्पोजिट लाइसेंस जारी किया जाने वाला है। इससे एक एजेंट को एक कंपनी से अधिक की पॉलिसी बेचने की अनुमति मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे सुधार बीमा उद्योग के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा होगा तो इन प्रस्तावों का तीव्र अभियान चलाकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि एलआईसी लगभग 99% दावों का निपटारा करती है और दावा निपटान में हमेशा विश्व नंबर 1 रही है। यह गर्व की बात है कि एलआईसी सभी 25 निजी बीमा कंपनियों द्वारा निपटाए गए दावों की तुलना में लगभग 6 गुना अधिक मृत्यु दावों का निपटारा करती है। 24 वर्षों से अधिक समय तक 23 निजी कंपनियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बाद भी, एलआइसी 70% बाजार हिस्सेदारी के साथ आगे बढ़ रही है। हर मिनट एलआइसी 41 पॉलिसियां बेच रही है और 2 करोड़ से अधिक नई पॉलिसियां खरीद रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त सचिव सुमित सिन्हा, सांगठनिक सचिव मदन कुमार पाठक, सहायक सचिव शंकर कुमार , सह कोषाध्यक्ष ऋतुराज सहाय, मंडल कार्यालय के शाखा सचिव विवेक सहाय CAB कार्यालय के शाखा सचिव सुदर्शन सिंह भी उपस्थित थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में कई साथियों ने अहम भूमिका अदा की जिसमें मुख्य रूप से दुर्गा सिंह , निरंजन यादव,रविंद्र कुमार, राजेंद्र पासवान, बबन कुमार इत्यादि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें