Launch of National Filariasis Elimination Program in Hazaribagh वर्ष में एक बार फाइलेरिया की गोली जरूर खाएं: सीएस, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsLaunch of National Filariasis Elimination Program in Hazaribagh

वर्ष में एक बार फाइलेरिया की गोली जरूर खाएं: सीएस

राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का शुभारंभ हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 10 Aug 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
वर्ष में एक बार फाइलेरिया की गोली जरूर खाएं: सीएस

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले में राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के अंतर्गत को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान का शुभारंभ रविवार को सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला वीबीडी पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जेपी केंद्रीय कारा के चिकित्सा पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने अभियान के बारे में लोगो को संबोधित करते हुए अपील की कि सभी लोगों को फाइलेरिया की गोली वर्ष में एक बार अवश्य खाना चाहिए ताकि हमारे शरीर में फाइलेरिया के कीटाणु पनप न सके।

जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. कपिल मुनि प्रसाद ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए यह अभियान अत्यंत जरूरी है। इसके तहत लक्षित जनसंख्या को डायइथाइलकार्बामज़ीन, अल्बेंडाजोल एवं आइवरमेक्टिन दवाओं का सुरक्षित सेवन कराया जाएगा। यह अभियान 10 अगस्त से 25 अगस्त तक पूरे हजारीबाग में चलाया जाएगा। इसमें 10 अगस्त को बूथ पर, 12 और 13 अगस्त को सभी स्कूलों में उसके बाद घर घर जाकर सभी लोगो को सहिया दीदी के माध्यम से दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग की अपील की। यह दवा सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थय केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध है।उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन कार्यालय, जिला मलेरिया कार्यालय, पिरामल फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। फोटो कैप्शन एएम 2 राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ करते सिविल सर्जन और अन्य चिकित्सक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।