दो पंचायतों के पेंच में फंसा है जगमोहना टोला
टीझरिया प्रखंड अंतर्गत जगमोहना टोला दो पंचायतों के बीच पीस रहा है। जिसके कारण यहां का विकास कार्य अधर में है। लगभग डेढ़ सौ की आबादी वाला जगमोहना टोला

दारू, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत जगमोहना टोला दो पंचायतों के बीच पीस रहा है। जिसके कारण यहां का विकास कार्य अधर में है। लगभग डेढ़ सौ की आबादी वाला जगमोहना टोला के ग्रामीणों का वोटर, आधार, राशन कार्ड झरपो पंचायत का है। लेकिन इनकी जमीन और घर भराजो पंचायत क्षेत्र में आता है। पंचायत और भूमि प्रतिवेदन की विभिन्नता के कारण जगमोहना टोला में विकास कार्य प्रभावित है। यह टोला मूलभूत सुविधाओं और योजनाओं से वंचित है। जिसके कारण लोग सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जुगल रविदास, दिनेश रविदास, सुरेश राम, नारायण रविदास, मनोज ठाकुर, गणेश रविदास आदि लोगों को कहना है कि इस समस्या का समाधान के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया है।
लेकिन अधिकारियों के द्वारा मात्र आश्वासन की घुंटी दी जाती है। अनुसूचित जाति बहुलता वाले जगमोहना टोला दो पंचायतों के पेंच में फंसे रहने के कारण मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीसीसी रोड, पेयजल, नाली, साफ-सफाई की सुविधा नहीं है। जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है। साथ ही उन्हें कई योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई है ताकि शासन-प्रशासन के द्वारा चलाई जा रहीं सभी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।