ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागचुनाव : धर्मशाला कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव के लिए 20 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन प्रपत्र

चुनाव : धर्मशाला कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव के लिए 20 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन प्रपत्र

मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला संस्था के चुनाव में 20 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र भरा है। जिसे चुनाव समिति के सदस्यों ने जांच कर वैद्य पाया...

चुनाव : धर्मशाला कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव के लिए 20 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन प्रपत्र
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 09 Apr 2022 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़। निज प्रतिनिधि

श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला संस्था के चुनाव में 20 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र भरा है। जिसे चुनाव समिति के सदस्यों ने जांच कर वैद्य पाया है। सत्र 2022-24 कमेटी के चुनाव चेयरमैन गोविंद मेवाड़, चुनाव पदाधिकारी श्यामसुंदर परशुरामपुरिया, उमेश राजगढिया तथा अनिल गोयल ने नामांकन पत्रों की जांच कर उक्त सूचना दी। ग्यारह सदस्यों की धर्मशाला कार्यकरिणी कमेटी के चुनाव हेतु 20 प्रत्याशी मैदान में है।चुनाव मैदान में डटे है ये प्रत्याशी

चुनाव मैदान में बिनोद कुमार पंकज, सुनील गोयल, प्रवीण कुमार गोयल, राहुल शर्मा, आलोक बरेलिया, सांवरमल अग्रवाल, संदीप कुमार अग्रवाल(बबलू), महाबीर प्रसाद खंडेलवाल, संजीव कुमार बरेलिया, नंदलाल अग्रवाल, दयानंद शर्मा, किशोर जाजू, निर्मल कुमार, रमेश बौन्दिया, नरेश कुमार अग्रवाल, निर्मल किशोर जाजू, प्रदीप कुमार शर्मा, राजेश कुमार अग्रवाल, जगदीश प्रसाद गोयल एवं अनिल सुरेखा डटे है। ज्ञातव्य है कि पिछले चुनाव में मात्र 16 प्रत्याशियों के बीच चुनाव हुआ था। जबकि इस वर्ष 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस बीच किसी कारण वश कोई उम्मीदवार अगर चुनाव से अपना नाम वापस लेना चाहें तो 08 अप्रैल की रात्रि 9.30 तक नाम वापसी हेतु आवेदन देकर इलेक्शन से अपना नाम रद्द करा सकता है। चुनाव में खड़े प्रत्याशियों की अंतिम सूची 10 अप्रैल को जारी की जाएगी। चुनाव की आवश्यकता होने पर मतदान दिनांक 1 मई को धर्मशाला प्रांगण में प्रातः 9 बजे से चुनाव कमेटी की ओर से सम्पन्न कराया जाएगा। जिसमें 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया जाना है। वर्तमान में श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला कमेटी के 1570 सदस्य है। जिसमें 965 आजीवन सदस्य तथा 605 आम सदस्य है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें