ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागकर्णपुरा विस्थापित रैयत समिति का बैठक

कर्णपुरा विस्थापित रैयत समिति का बैठक

कर्णपुरा विस्थापित रैयत समिति की बैठक सिंदूवारी सिमर नदी के पास की गई। अध्यक्षता संजय कुमार कुशवाहा एवं संचालन प्रमोद कुमार दास ने किया। बैठक में...

कर्णपुरा विस्थापित रैयत समिति का बैठक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हजारीबागMon, 13 Dec 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़कागांव। प्रतिनिधि

कर्णपुरा विस्थापित रैयत समिति की बैठक सिंदूवारी सिमर नदी के पास की गई। अध्यक्षता संजय कुमार कुशवाहा एवं संचालन प्रमोद कुमार दास ने किया। बैठक में त्रिवेणी सैनिक कंपनी द्वारा लिए गए निर्णय में विस्थापित एवं प्रमुख प्रभावित को योग्यता के आधार पर रोजगार से जोड़ा जाएगा। कंपनी द्वारा लिए गए इस निर्णय को समिति के लोगों ने स्वागत किया। बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनके योग्यता के आधार पर रोजगार से जोड़े जाने की मांग लोगों ने की। मौके पर प्रमोद वर्मा, अजय कुमार दास, ललन कुमार दास, वारिस अंसारी, संजीत कुमार राणा, अजहरुद्दीन अंसारी, सुनील कुशवाहा, अजय कुमार कुशवाहा, दिलशाद अंसारी, एजाज अंसारी, आजम अंसारी, अशोक प्रसाद, विक्रम कुमार, साजिद अंसारी, खेमलाल कुमार, कुणाल कुमार, जगदेव राम, जोगेश्वर भुईयां, महफूज अंसारी के अलावा समिति के अन्य लोग मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े