Kargil Martyr Raghuveer Mehta s Martyrdom Day Celebrated with 15-Day Fair in Bodhi Bagi बोधिबागी में 15 दिवसीय शहीद मेला को लेकर बैठक, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsKargil Martyr Raghuveer Mehta s Martyrdom Day Celebrated with 15-Day Fair in Bodhi Bagi

बोधिबागी में 15 दिवसीय शहीद मेला को लेकर बैठक

कारगिल शहीद रघुवीर प्रसाद मेहता के शहादत दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के बोधी बागी में 15 शहीद मेला का आयोजन को लेकर बोधिबागी स्थित मधुसूदन हाई स्कूल के प्

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 29 Dec 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on
बोधिबागी में 15 दिवसीय शहीद मेला को लेकर बैठक

इचाक, प्रतिनिधि। कारगिल शहीद रघुवीर प्रसाद मेहता के शहादत दिवस के अवसर पर प्रखंड के बोधी बागी में 15 शहीद मेला का आयोजन को लेकर बोधीबागी स्थित मधुसूदन हाई स्कूल के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता लखन प्रसाद मेहता जबकि संचालन मधुसूदन मेहता ने की। कारगिल शहीद रघुवर मेहता और राजेश मिंज के साथ 50 क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने व देश प्रेम की भावनाओं को सुदूर ग्रामीण तक पहुंचाने के लिए 15 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाना है। इसमें रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पशुओं की खरीद बिक्री की व्यवस्था, किसान के उपज की प्रदर्शनी, लकड़ी, लोहे, पीतल व कांसा के बने सामानों की खरीद स्टालों की व्यवस्था इसके अलावा एनटीपीसी, जेएसपीएल, बिजली विभाग, कृषि विभाग आदि स्टालो की व्यवस्था की जाएगी।

निजी स्कूलों, सरकारी स्कूलों ,कस्तूरबा विद्यालयों और गुरुकुल के छात्रों के द्वारा आकर्षक संस्कृति कार्यक्रम का उदघाटन किया जाएगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले की उच्च स्तरीय व्यवस्था की जाएगी। इस मेल को शुभ व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए 31 दिसम्बर 2024 को अपराह्न 2:30 बजे बोधी बागी में पुनः बैठक की जाएगी। उसी दिन कारगिल शहीद रघुवर मेहता व शहीद राजेश मिंज की शहादत दिवस मनाई जाएगी। समस्त प्रबुद्धों जनों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने मंतव्य को देने का कष्ट करेंगे। बैठक में समाजसेवी मुनेंद्र मेहता, मुखिया प्रतिनिधि राकेश मेहता, ओमप्रकाश मेहता, अविनाश कुमार, बसंत मेहता, मधुसूदन मेहता, लिलो प्रसाद मेहता, अर्जुन मेहता, प्रोफेसर राजेंद्र यादव, बसंत नारायण मेहता, लोकनाथ महतो, अर्जुन कुमार मेहता, जय नारायण मेहता, लोकनाथ प्रसाद मेहता, पंकज कुमार मेहता, उमेश कुमार मेहता, तुलेश्वर मेहता, टिंकू कुमार मेहता, कुलेश्वर प्रसाद मेहता, विकास यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।