बोले हजारीबाग: अतिक्रमण और अव्यवस्था से कल्लू चौक बना जाम का अड्डा
हजारीबाग के कल्लू चौक पर रोजाना भीषण जाम लग रहा है, खासकर सुबह और शाम के समय। चतरा बस स्टैंड के निकट होने के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। यहां यात्री सुविधाओं की कमी, कीचड़ और अतिक्रमण के कारण जाम की...

हजारीबाग । कल्लू चौक जाम का पर्याय बन चुका है। रोज किसी भी समय कुछ घंटे के लिए भयंकर जाम लग जाना अब आम हो गया है। सुबह के नौ बजे से बारह बजे के बीच और फिर शाम में तीन से सात बजे तक अक्सर जाम लग जाता है। यह दिन का वो समय है जब हजारीबाग शहर आने और शहर से बाहर जाने वालों की भीड़ बढ़ना शुरू होता है। चतरा बस स्टैंड के कल्लू चौक पास होने के कारण स्थिति और भी बदतर हो गयी है। यहां पूर्ण रूप से विकसित बस स्टैंड नहीं हैं। रोड के किनारे यात्रियों की सुविधा के लिए बस खड़ी होने लगी और धीरे धीरे यह बस स्टैंड के जैसा बनने लगा।
न यात्रियों के लिए कोई सुविधा विशेषकर शेड, शौचालय, स्वच्छता की भारी कमी है। रोज बरसात के कारण इतना कीचड़ हो गया है की बस जहां खड़ी रहती है वहां तक जाना यात्रियों के लिए मुश्किल है। इसके कारण यात्रियों के लिए बस रोड पर खड़ी रहती है, जिससे जाम लग जाता है। बस स्टैंड को विकसित करके बनाने से न जाम की समस्या होती न कीचड़। नीचे जमीन पर पेवर ब्लॉक या पिच सड़क रहने से कीचड़ की समस्या नहीं होती। बस स्टैंड के अलावा इन्द्रपुरी से पेलावल मस्जिद तक जगह-जगह कीचड़ हो जाने के कारण भी रोड पर ट्रैफिक रेंगने और जलजमाव के कारण जाम लग जा रहा है।बरसात के पूर्व प्रशासन के तरफ से न गड्ढों को भरकर समतल किया गया और न बरसात में इन चिह्नित जगहों पर गिट्टी का डस्टिंग की गई। कई जगह सड़क खुदाई के कारण जाम और लग जाता है। सड़क की चौड़ाई थोड़ी बढ़ने से बीच में बिजली का खंम्भा और टेलीफोन एक्सचेंज का बॉक्स लगे रहने से आने जाने में बाधा और दुर्घटना होते रहती है। रात के अंधेरे में कई लोग बिजली के खंभे से टकराकर हाथ-पैर तुड़वा चुके है। अन्य जगहों की तरह यहां भी टेलीफोन का खंभा और एक्सचेंज बॉक्स रास्ते की चौड़ाई को कम किए है। वहीं कल्लू चौक के पास मॉल, इलेक्ट्रॉनिक शो रूम अन्य आधुनिक दुकानें, विभिन्न दफ्तरों की शाखा खुल चुकी हैं। लेकिन पार्किंग स्पेस की समस्या के कारण ज्यादातर लोग दोपहिया, चारपहिया रोड के किनारे लगाकर घंटों इनसे दूर रहते हैं। इसके कारण इन संस्थानों के सामने सड़क जाम लग जाता है। रोज सुबह कल्लू चौक पर सैकड़ों मजदूर काम के लिए खड़ा रहते हैं। इस कारण भी सुबह से जाम लगने लगता है। कीचड़, गंदगी तथा काम वालों से सही से बात कर सके इसलिए मजदूर भी रोड पर ही खड़ा रहते हैं। इसके कारण रोड संकरा हो जाता है और जाम लगने लगता है। मजदूर के कारण बालू, ईंट लदा ट्रैक्टर घंटों रोड पर खड़ा रहता है। इसके कारण भी रोड जाम हो जाता है। स्थानीय लोग कहते हैं मजदूरों को मेन रोड पर न खड़ा होकर लोहसिंघना रोड में ओकनी तालाब के सामने मैदान के पास खड़ा होना चाहिए। यहां लंबा चौड़ा मैदान भी है जिससे रोड जाम में राहत मिलेगी। मजदूर के इधर रहने से बालू, ईट, गिट्टी से लदा ट्रैक्टर भी इधर आ जाएगा। कोली, गली में नर्सिंग होम संचालित होने के कारण भी रोड पर एंबुलेंस हमेशा खड़ी रहती है और जाम लग जाता है। इस जाम के कारण किसी एंबुलेंस में गंभीर मरीज शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसके साथ ही रोड किनारे दुकानदारों, होटलों, मीट दुकानों के अतिक्रमण के कारण भी जाम लग रहा है। पार्किंग की व्यवस्था हो नगर निगम द्वारा हर उन जगहों पर पार्किंग जरूर बनना चाहिए जहां अक्सर जाम लगता है। इस दृष्टिकोण से कल्लू चौक और आसपास नगर निगम द्वारा एक सार्वजनिक पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि लोगों को वहां वाहन लगाने में और सुविधा हो और आर्थिक दंड का भय ना हो। सार्वजनिक पार्किंग नहीं रहने के कारण भी कई बार जहां कहां लोग वाहन खड़ा कर देते हैं। रोड पर वाहन पार्किंग से परेशानी इंद्रपुरी चौक से लेकर पेलावल मस्जिद तक कई तरह के शोरूम मॉल होटल रेस्टोरेंट खुल गए हैं । इन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम रेस्टोरेंट का अपना कोई पार्किंग स्पेस नहीं है जिसके कारण रोड पर ही दोपहिया चारपहिया वाहन खड़ा रहता है और धीरे-धीरे सड़क जाम होना शुरू हो जाता है। अगर कहीं पार्किंग की व्यवस्था है भी तो अमूमन लोग बेसमेंट में जाकर वाहन पार्क नहीं करते हैं और रोड के किनारे ही गाड़ी खड़ा कर घंटों शॉपिंग करते रहते हैं। इससे जाम लग जाता है। चौक से अतिक्रमण हटाया जाए इंद्रपुरी चौक से लेकर पेलावल थाना से आगे तक रोड के दोनों और भयंकर अतिक्रमण नजर आता। जिला प्रशासन इस अतिक्रमण पर कड़ी कार्यवाई करे। यह अतिक्रमण स्थाई रूप से खत्म होना चाहिए तभी हजारीबाग शहर में प्रवेश करना और यहां से बाहर निकलना आसान हो पाएगा। एक बार चेतावनी देने के बाद अगर कोई सड़क का अतिक्रमण करता है तो उसे पर आर्थिक दंड लगाया जाए। सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को एक समय सीमा के अंदर अपनी पार्किंग स्पेश बनाने के लिए कहा जाए। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करें कल्लू चौक पर सालों भर जाम लगता है। इसके बावजूद यहां ना कोई स्थाई ट्रैफिक चौराहा बनाया गया है और ना ही ट्रैफिक पुलिस मुस्तैदी से खड़े रहते हैं। हाल के दिनों में तो होमगार्ड से ट्रैफिक सेवा ली जा रही है वह भी अपने आप में अपर्याप्त और अकुशल है । डिस्ट्रिक्ट मोड़ के जैसा यहां पर भी ट्रैफिक चौराहा बनाए जाने की जरूरत है जहां पर हमेशा दस बारह पुलिस खड़ा रहे। इंद्रपुरी चौक के बाद कल्लू चौक आते-आते इतना जाम शुरू हो जाता है । लोगों ने कहा- खराब स्ट्रीट लाइट की हो मरम्मत कल्लू चौक स्थित बस स्टैंड का खस्ता हाल है। बस पड़ाव में इतना कीचड़ है कि वहां जाना नामुमकिन है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। -मो हसनैन कल्लू चौक में रोजाना सैकड़ो मजदूर काम के लिए खड़े होकर इंतजार करते हैं। इन मजदूरों के लिए शेड बनाना अति आवश्यक है।-गुलाम मुस्तफा कीचड़ की वजह से बस सड़क पर लगाना पड़ता है और सड़क जाम की समस्या बन जाती है। यात्री सड़क पर आकर बस में चढ़ते हैं।-महबूब आलम सड़क के बीचोबीच बिजली का पोल और टेलीफोन एक्सचेंज लगाने से भी सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। इससे सड़क जाम लगता है।-दिलीप कुमार राम यहां के दुकानदार अतिक्रमण कर सड़क पर दुकान लगाते हैं। सड़क की चौड़ाई कम होने से यहां रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। -अरमान मलिक कल्लू चौक पर रोजाना सैकड़ों मजदूर गर्मी में धूप और बरसात में पानी की मार झेलते हैं। उन लोगों के ठहरने के लिए शेड बना हुआ नहीं है। -नागेश्वर महतो

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




